सावन के दूसरे सोमवार व्रत पर इस विधि से करें भोलेनाथ की पूजा और व्रत के लिए बनाएं ये रेसिपी

Sawan 2nd Somwar Vrat: सावन का पूरा महीना विशेष रूप से, भगवान शिव और देवी पार्वती को समर्पित है. सावन सोमवार व्रत में आप साबूदाना खिचड़ी बना सकते हैं.

Advertisement
Read Time: 2 mins
S

Sawan 2nd Somwar Vrat 2024: सावन हिंदू धर्म का पवित्र महीना है. इसकी शुरूआत 22 जुलाई से हो गई. यह पूरा महीना विशेष रूप से, भगवान शिव और देवी पार्वती को समर्पित है. इस बार सावन के 5 सोमवार व्रत रखें जाएंगे. सावन के हर सोमवार को मंदिरों में भक्तों की भीड़ देखने के मिलती है और भोलनाथ के भक्त मंदिरों में दूध, दही, शहद और गंगाजल से शिवलिंग का अभिषेक करते हैं. ऐसी मान्यताएं कि सावन के महीने में भगवान शिव और पार्वती की पूजा करने से हर मनोकामना पूरी होती है. तो चलिए जानते हैं सावन के दूसरे सोमवार व्रत में कैसे करें पूजा और क्या बनाएं. 

सावन सोमवार व्रत रेसिपी- (Sawan Somvar Vrat  Recipe)

साबूदाना सबसे ज़्यादा लोग व्रत के समय खाना पसंद करते हैं. साबूदाना से कई तरह की रेसिपीज बनाई जा सकती हैं. अगर आप सावन सोमवार व्रत में अन्य नहीं खाते हैं तो आपके लिए साबूदाना की खिचड़ी एक अच्छा ऑप्शन बन सकती है. पूरी रेसिपी के लिए यहां क्लिक करें. 

ये भी पढ़ें- Sawan Shivratri 2024: कब है सावन मास की शिवरात्रि? जानें तिथि, पूजन विधि और भोग रेसिपी

Photo Credit: iStock

सावन सोमवार व्रत पूजन विधि- (Sawan Somvar Vrat Pujan Vidhi)

इस दिन सुबह उठकर स्नान आदि करने के बाद भगवान शिव का जलाभिषेक करना चाहिए. इसके बाद भोलेनाथ को दूध, गंगाजल, शहद, घी, अक्षत व बेलपत्र आदि अर्पित करना चाहिए. भगवान शिव की विधि-विधान से पूजा की जाती है.

Advertisement

सावन सोमवार व्रत नियम- (Sawan Somvar Vrat Niyam)

इस व्रत में सुबह स्नान के बाद भक्त भोलेनाथ की फल-फूल, दूध और जलाभिषेक से पूजा अर्चना करते हैं. इस दिन पूरा दिन उपवास करने के बाद ही शाम को आहार ग्रहण करते हैं. सुबह की पूजा करने के बाद दिन में सोना वर्जित माना जाता है. 

Advertisement

Monsoon में बीमारियों के संक्रमण से कैसे रहें सुरक्षित, बता रहे हैं हेल्थ एक्सपर्ट्स

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Advertisement
Featured Video Of The Day
Caste Census: जाति जनगणना कराएगी सरकार, अब उम्मीदें हजार | NDTV India