Sara ali Khan Valentines Day Celebration: बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान उन सेलेब्स में हैं जो सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं. वो हमेशा अपने फैंस से जुड़ी रहती हैं और अक्सर अपने फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं. वहीं अब वैलेंटाइन डे के मौके पर भी सारा अली खान ने कुछ ऐसे ही किया. सारा अली खान ने अपने फैंस के साथ अपने वैलेंटाइन डे सेलीब्रेशन का वीडियो शेयर किया. इस दौरान सारा ने खूब जमकर मस्ती की और इसके साथ ही उन्होंने खाने के भी मजे लिए. सारा ने मजे तो खूब किए लेकिन इन सबके बीच भी सारा ने हेल्दी खाना ही खाया. सारा ने इस सेलीब्रेशन के दौरान अपनी फूड डायरी भी फैंस के साथ शेयर की.
सारा अली खान में अपने इंस्टाग्रान पर वैलेंटाइन डे सेलीब्रेशन की स्टोरीज शेयर की हैं. जिसमें सारा की पहली स्टोरी में हरी सब्जियों से भरा सलाद का एक बाउल दिख रहा है. सफेद रंग की प्लेट में हरी सब्जियों का ये कॉम्बिनेशन बिल्कुल बढिया लग रहा है. इस फोटो को शेयर करते हुए सारा ने लिखा, "वर्क मोड फूड, हॉलीडे, छुट्टियां और मूड". यहां देखें-
Instagram/Sara Ali Khan
सारा यही नहीं रुकी सारा की दूसरी स्टोरी पर नजर डालें तो इसमें सारा पूल के अंदर हैं और कॉफी के मजे ले रही हैं. इसके साथ सारा ने लिखा, वेलकम टू दा सेल्फ लव क्लब." यहां देखें-
बता दें कि इन दिनों सारा अली खाना दिल्ली में हैं. उनकी लास्ट स्टोरी पर नजर डालें तो सारा दो लोगों के साथ खड़ी नजर आ रही हैं. यहां देखें-
जब घर में कोई सब्जी न हो तो प्याज, टमाटर और हरा धनिया से बनाएं ये 5 मजेदार रेसिपी
बात करें वर्कफ्रंट की तो सारा जल्द ही फिल्म लुका छुपी 1, ऐ वतन मेरे वतन जैसी फिल्मों में नजर आने वाली हैं. उनके फैंस उनका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.