Sara ali Khan Valentines Day Celebration: सारा अली खान ने इस खास तरीके से सेलिब्रेट किया वैलेंटाइन डे

Sara Ali Khan Valentines Day Celebration: सारा अली खान ने इन स्पेशल लोगों के साथ सेलीब्रेट किया वैलेंटाइन डे.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
सारा अली खान का वैलेंटाइन डे सेलीब्रेशन.

Sara ali Khan Valentines Day Celebration: बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान उन सेलेब्स में हैं जो सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं. वो हमेशा अपने फैंस से जुड़ी रहती हैं और अक्सर अपने फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं. वहीं अब वैलेंटाइन डे के मौके पर भी सारा अली खान ने कुछ ऐसे ही किया. सारा अली खान ने अपने फैंस के साथ अपने वैलेंटाइन डे सेलीब्रेशन का वीडियो शेयर किया. इस दौरान सारा ने खूब जमकर मस्ती की और इसके साथ ही उन्होंने खाने के भी मजे लिए. सारा ने मजे तो खूब किए लेकिन इन सबके बीच भी सारा ने हेल्दी खाना ही खाया. सारा ने इस सेलीब्रेशन के दौरान अपनी फूड डायरी भी फैंस के साथ शेयर की. 

सारा अली खान में अपने इंस्टाग्रान पर वैलेंटाइन डे सेलीब्रेशन की स्टोरीज शेयर की हैं. जिसमें सारा की पहली स्टोरी में हरी सब्जियों से भरा सलाद का एक बाउल दिख रहा है. सफेद रंग की प्लेट में हरी सब्जियों का ये कॉम्बिनेशन बिल्कुल बढिया लग रहा है. इस फोटो को शेयर करते हुए सारा ने लिखा, "वर्क मोड फूड, हॉलीडे, छुट्टियां और मूड". यहां देखें-

Preity Zinta: क्या आपने देखा एक्ट्रेस प्रीति जिंटा का "Cheat Day" मील? यहां देखें ड्रूल करने वाला वीडियो

Instagram/Sara Ali Khan

सारा यही नहीं रुकी सारा की दूसरी स्टोरी पर नजर डालें तो इसमें सारा पूल के अंदर हैं और कॉफी के मजे ले रही हैं. इसके साथ सारा ने लिखा, वेलकम टू दा सेल्फ लव क्लब." यहां देखें-

बता दें कि इन दिनों सारा अली खाना दिल्ली में हैं. उनकी लास्ट स्टोरी पर नजर डालें तो सारा दो लोगों के साथ खड़ी नजर आ रही हैं. यहां देखें-

जब घर में कोई सब्जी न हो तो प्याज, टमाटर और हरा धनिया से बनाएं ये 5 मजेदार रेसिपी

Advertisement

बात करें वर्कफ्रंट की तो सारा जल्द ही फिल्म लुका छुपी 1, ऐ वतन मेरे वतन जैसी फिल्मों में नजर आने वाली हैं. उनके फैंस उनका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

                      
 

Featured Video Of The Day
Donald Trump: क्या ट्रंप का व्यवहार उसके पद के मुताबिक है? | Trump vs Khamenei | Iran Protest News
Topics mentioned in this article