एक्ट्रेस सारा अली खान ने अपने भाई इब्राहिम को टैग करते हुए शेयर किया ड्रूल करने वाला पोस्ट

Sara Ali Khan: सारा अली खान खाने की बड़ी शौकीन हैं और वह इसे दिखाने का कोई मौका नहीं छोड़तीं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Sara Ali Khan: सारा अली खान का टेस्टी पोस्ट.

यदि आपके छोटे भाई-बहन हैं, तो आपको भली-भात ये बात पता होगी कि खाने को लेकर अक्सर मज़ेदार नोक-झोंक होती है. फिर चाहे वो किसी डिश को बराबर भागों में बांटना हो या अपने फेवरेट स्नैक्स को छिपाना हो, और जब आपका भाई या बहन दूर हो, और आपको अकेले ही अपनी फेवरेट डिश का आनंद लेने का मौका मिले, तो खुशी अलग ही होती है- क्या आप इस बात से सहमत हैं? खैर, सिर्फ आप ही नहीं बल्कि सेलिब्रिटी भी ऐसी ही भावना रखती हैं. एक्ट्रेस सारा अली खान की इंस्टाग्राम स्टोरीज पर जाएं. एक्ट्रेस ने एक तस्वीर शेयर की जो किसी को भी स्वीट खाने के लिए क्रेव कर सकती है. हम एक स्वादिष्ट दिखने वाले चॉकलेट-पाइनएप्पल केक देख सकते हैं. इसमें चॉकलेट ब्रेड बेस के ऊपर कटा हुआ अनानास दिखाया गया है. इसे पाउडर चीनी के साथ छिड़का गया था. लेकिन रुकिए, और भी बहुत कुछ था! एक बाउल में, हमने क्रश्ड हुए बिस्कुट देखें जिनके ऊपर वनिला आइसक्रीम डाली गई थी- एक स्वीट लवर का ड्रीम.

बैकग्राउंड में सारा के भाई इब्राहिम अली खान की डेब्यू फिल्म नादानियां का गाना इश्क में बज रहा है. अपने कैप्शन में, सारा ने इब्राहिम को टैग किया, जो प्रमोशन में व्यस्त होगा और लिखा, “मिस यू… लेकिन मेरे लिए और केक.” उन्होंने इस ट्रीट को अपनी लाइफ का "सबसे सच्चा इश्क" भी करार दिया और कहा, "फिदा = फ़ूड कोमा."

सारा अली खान खाने की बड़ी शौकीन हैं और वह इसे दिखाने का कोई मौका नहीं छोड़तीं. नवंबर में, उन्होंने अपने इंस्टाग्राम फैमिली को अपने विंटर स्पेशल में से एक - मक्की की रोटी के साथ सरसों का साग की एक झलक दिखाई. तस्वीर में ग्रिलिंग तवे पर गरम-गरम रोटियां दिखाई दे रही थीं, जबकि गहरे, हरे साग का एक कंटेनर दिखाई दे रहा था. फ्रेम में एक और कुकवेयर भी था, लेकिन इसकी सामग्री एक सीक्रेट बनी रही.

Advertisement

ये भी पढ़ें: महिला ने इन भारतीय चीजों को खा-कर 6 महीने में घटाया 30 किलो वजन, जानें कैसे

Advertisement

बेशक, असली सारा अली खान स्टाइल में, उन्होंने बैकग्राउंड ट्रैक के रूप में हिमेश रेशमिया की तंदूरी नाइट्स को जोड़कर इसे मजेदार बना दिया. उन्होंने एक यूनिक कैप्शन भी दिया: ''मक्की और साग, कोयला और आग.'' अब इसे हम फूडी गोल कहते हैं! 

Advertisement

क्‍यों दोबारा हो जाता है कैंसर, एक्सपर्ट ने बताई हैरान करने वाली वजह

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bollywood News: एक बार फिर साथ दिखे तीनों खान | Shah Rukh Khan | Salman Khan | Aamir Khan