सारा अली खान ने "सीजन के आखिरी" उंधियू के मजे लिए, लेकिन इसके साथ ही उनको हुई इस बात की टेंशन

सारा अली खान ने पारंपरिक गुजराती डिश उंधियू के मजे लिए जिसे त्योहारों के समय में खाया जाता है. लेकिन इस डिश ने उन्हें थोड़ा निराश कर दिया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
सारा अली खान खाने-पीने की शौकीन हैं.
Image credit: Instagram/@saraalikhan95

सारा अली खान के खाने-पीने के किस्से किसी से छिपे हुए नही है. एक्ट्रेस का गैस्ट्रोनॉमिकल एडवेंचर इंटरनेट पर चर्चा का विषय बना रहता है. बता दें कि एक बार फिर से सारा अली खान ने अपनी फूड डायरी को फैंस के साथ शेयर किया लेकिन इस बार वो अपने इस फूड एडवेंचर से थोड़ा दुखी हो गई. दरअसल सारा ने गर्मी आने से पहले गुजराती व्यंजन उंधियू का आनंद लेने का फैसला किया था. लेकिन जब उन्होंने डिश का ऑर्डर दिया तो सारा को बेहद ऑयली उंधियू मिला. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि उंधियु एक पारंपरिक गुजराती डिश है जो त्योहारों के समय बेहद लोकप्रिय होता है. यह स्वादिष्ट और सुगंधित डिश कई तरह की सब्जियों, नारियल और मसालों के साथ मिलाकर तैयार की जाती हैं. सारा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वो उंधियू को टिशू पेपर पर लिए नजर आ रही हैं और उसमें खूब सारा ऑयल देखने को मिल रहा है. सारा अली खान ने क्लिप शेयर करते हुए लिखा, “सीजन का लास्ट, लेकिन इतना तेल होने का कोई कारण नहीं है. और फिर जिम में पसीना बहाओ और मेहनत करो.”

ये भी पढ़ें: सारा अली खान ने फैशन शो के तुरंत बाद खाया दिल्ली का फेमस स्ट्रीट फूड, देखिए उन्होंने क्या खाया

यहां देखें सारा की स्टोरी की क्लिप:

बता दें कि ये कोई पहली बार नही है कि सारा अली खान ने अपने फूडी एडवेंचर से लोगों के मुंह में पानी ला दिया है. इसके पहले भी सारा की फूड डायरी लोगों के मुंह में पानी ला देती है. कुछ समय पहले सारा अली खान ने अपने टेस्टी लंच प्लेट की एक फोटो शेयर की थी. जो एक औथेंटिक इंडियन थाली लगती थी, उसमें हम कद्दू की सब्जी, ब्रोकली की सब्जी, पीली दाल, भिंडी की सब्जी, चावल, अचार, कटा हुआ प्याज, नींबू और एक हरी मिर्च देख सकते थे. उन्होंने हमें यह बताते हुए कैप्शन दिया कि "बचा हुआ फूड लंच के के लिए है." पूरी स्टोरी के लिए यहां क्लिक करें.

आलू सब्जी है या अनाज? आखिर इस पर क्यों मचा है बवाल, जानिए पूरा मामला

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Mumbai: देर रात Western Express Way पर टकराई 3 दोस्तों की कार, Porsche हुई चकनाचूर | Road Accident