काजू-बादाम नहीं इस बार बनाइए साबूदाना नारियल बर्फी, हर कोई करेगा तारीफ

Sabudana Coconut Barfi: अगर आप भी मीठा खाने के शौकीन हैं और घर पर मिठाइयां बनाना पसंद करते हैं तो आज हम आपके लिए एक ऐसी बर्फी की रेसिपी लेकर आए हैं जो शायद ही आपने पहले कभी खाई हो.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
साबूदाना-नारियल बर्फी खाने में बेहद स्वादिष्ट है.

Sabudana Coconut Barfi: अगर आप मीठा खाने के शौकीन हैं तो बर्फी तो आपको जरूर ही पसंद होगी. इसका नाम सुनते ही लोगों के मुंह में पानी आ जाता है. अगर आप भी मीठा खाने के शौकीन हैं और घर पर मिठाइयां बनाना पसंद करते हैं तो आज हम आपके लिए एक ऐसी बर्फी की रेसिपी लेकर आए हैं जो शायद ही आपने पहले कभी खाया हो. आपने कभी साबूदाना और नारियल से बनी बर्फी खाई है. साबूदाना के पोषक तत्वों की बात करें तो इसमें कार्बोहाइड्रेट पाया जाता है जो शरीर को एनर्जी देने में भी मदद करता है और शरीर को ताकत भी देता है. आइए जानते हैं साबूदाना नारियल की बर्फी बनाने का तरीका.

साबूदाना-नारियल बर्फी बनाने के लिए सामग्री ( Sabudana Nariyal Barfi Ingredients)

ये भी पढ़ें: फोलिक एसिड की कमी शरीर पर डालती है गंभीर असर, जानिए पूरा करने के लिए क्या खाएं

  • साबूदाना - 1 कप
  • कद्दूकस किया नारियल - 1 कप
  • दूध - 1 कप
  • घी - 3 बड़े चम्मच
  • चीनी - 1 कप
  • इलायची पाउडर - 1/2 चम्मच
  • कटे हुए ड्राई फ्रूट्स - 1/2 कटोरी

साबूदाना-नारियल बर्फी रेसिपी ( Sabudana Nariyal Barfi Recipe)

ये बर्फी बनाने के लिए सबसे पहले साबूदाने को धोकर 2-3 घंटों के लिए भिगोकर रख दें. अब एक कढ़ाई में घी गर्म करें और उसमें साबूदाना को डालकर हल्का सा फ्राई कर लें. अब इसमें दूध डालें और इसको धीमी आंच पर पकाएं. अब इसमें कद्दूकस किया हुआ नारियल और चीनी डालकर सभी चीजों को अच्छे से मिला लें. इसको धीमी आंच पर पकाएं जब तक ये गाढ़ा ना हो जाए. इसमें पिसी हुई हरी इलायची का पाउडर डालकर मिक्स कर लें. अब एक थाली में घी लगाएं और मिश्रण को उसमें अच्छे से फैला दें. इसके ऊपर से थोड़ा ड्राई फ्रूट्स डालकर गार्निश करें. जब ये अच्छे से सेट हो जाए तो इसको बर्फी के शेप में काट कर स्टोर कर लें. 

History of Samosa- Swaad Ka Safar | समोसे का इतिहास | जानें ईरान से भारत कैसे पहुंचा समोसा

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Rahul Gandhi की बात संघ और PM Modi को कैसे पता चली? | Columbia | RSS | Khabron Ki Khabar