हर रोज 1 चम्मच जीरा खाने से जो होगा वो आप सोच भी नहीं सकते, जानें कैसे करना है सेवन, जीरे की तासीर और फायदे

Jeera / Cumin Seeds Benefits: आपके किचन में पाया जाने वाला जिसे अमूमन हर तरह की सब्जी बनाने में इस्तेमाल किया जाता है, जो खाने का स्वाद बढ़ाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये जीरा आपकी सेहत के लिए कितना फायदेमंद है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Jeera/ Cumin Seeds Benefits | जीरा खाने के फायदे

Jeera/Cumin Seeds Benefits: जीरा सिर्फ एक मसाला नहीं, बल्कि एक बहुउपयोगी औषधि है. आयुर्वेद में इसे पाचन शक्ति बढ़ाने वाला, दर्द निवारक और अनुलोमन (गैस-वायु को संतुलित करने वाला) बताया गया है. इसकी तासीर गर्म होती है और यह हल्का, सूखा और तेज स्वाद वाला होता है. जीरा मुख्य रूप से वात और कफ दोष को संतुलित करता है.  

जीरा खाने के फायदे ( Cumin Seeds Benefits)

ये भी पढ़ें: Uric Acid को नेचुरली कैसे कम करें, Doctor ने शेयर यूरिक एसिड बढ़ने पर क्या खाएं और क्या नहीं

पाचन तंत्र के लिए 

पाचन तंत्र को मजबूत बनाना जीरे का सबसे बड़ा काम है. खाना खाने के बाद आधा चम्मच भुना हुआ जीरा लेने से गैस, अपच और पेट भारीपन नहीं होता. यह पाचन की अग्नि को तेज करता है और शरीर में हल्कापन लाता है. गर्भावस्था के दौरान जीरा पानी बहुत फायदेमंद माना जाता है. यह उल्टी, जी मिचलाना और गैस से राहत देता है.

स्किन के लिए 

त्वचा के लिए भी जीरा किसी वरदान से कम नहीं है. इसमें मौजूद फॉस्फोरस और कॉपर त्वचा को साफ और चमकदार बनाते हैं. मासिक धर्म में अनियमितता या दर्द होने पर आधा चम्मच जीरा और थोड़ा गुड़ गर्म पानी के साथ लेने से आराम मिलता है.

ब्रेस्ट फीडिंग कराने वाली महिलाएं

जीरा स्तनपान कराने वाली माताओं के लिए भी उपयोगी है, क्योंकि यह दूध की मात्रा बढ़ाने में मदद करता है. सिरदर्द या माइग्रेन में जीरा, सौंफ और मिश्री बराबर मात्रा में मिलाकर सूंघने से राहत मिलती है. मधुमेह के मरीजों के लिए भी यह फायदेमंद है, क्योंकि यह ब्लड शुगर लेवल को नियंत्रित रखने में मदद करता है.

कैसे करें सेवन 

घरेलू नुस्खों में जीरा पानी सबसे लोकप्रिय है. रात को एक चम्मच जीरा पानी में भिगोकर सुबह उबाल लें और गुनगुना पी लें. यह पाचन ठीक रखता है और वजन घटाने में मदद करता है. अगर खांसी या कफ हो तो एक चौथाई चम्मच जीरा और चुटकीभर सेंधा नमक गर्म पानी के साथ लें, इससे गले को आराम मिलता है.

Advertisement

त्वचा की चमक के लिए जीरा, शहद और नींबू मिलाकर फेस पैक की तरह लगाएं. वजन घटाने के लिए जीरा और दालचीनी की चाय सुबह खाली पेट पीना बेहद असरदार होता है.

नोट- हालांकि ज्यादा सेवन करने से पित्त बढ़ सकता है, इसलिए संतुलित मात्रा में लेना ही सही है. जीरे की तासीर गर्म होती है, इसलिए गर्मियों में इसे सीमित मात्रा में लें.

Advertisement

History of Samosa- Swaad Ka Safar | समोसे का इतिहास | जानें ईरान से भारत कैसे पहुंचा समोसा

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Delhi Pollution: दिल्ली की हवा हुई और ज़हरीली, कई जगहों पर AQI पहुंचा 500 पार | Breaking News