आटा गूंथते समय मिलाएं बस 1 चीज, वजन होगा तेजी से कम, मोम की तरह पिघलेगी चर्बी

Roti for Weight Loss: क्या आपको भी वेट लॉस के लिए रोटी छोड़ने को कहा गया है तो, आज हम आपको बताएंगे ऐसी रोटी जिसको खाने से ना सिर्फ आपका वजन कम होगा बल्कि ये आपकी संपूर्ण सेहत के लिए भी बेहद लाभदायी है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Roti for Weight Loss: रोटी खाकर भी कम होता है वजन.

Roti For Weight Loss: आज के समय में वजन कम करना किसी टफ टॉस्क से कम नही है. खासतौर से उन लोगों के लिए जो लोग अपने खाने पर कंट्रोल नहीं कर पाते हैं या फिर भूखे नहीं रह सकते हैं. दरअसल लोग वजन कम करने के लिए इंटरमिटेंट फास्टिंग से लेकर कई तरह के टिप्स फॉलो करते हैं जो वेट लॉस में मदद करता है. लेकिन उन लोगों के लिए ये मुश्किल हो जाता है जो खाने से प्यार करते हैं. खासतौर से जिनको रोटी खाना पसंद हो. 

दरअसल जब भी वेट लॉस की बात आती है तो एक्सपर्ट भी हमेशा रोटी को डाइट से कम करने से हटाने की बात करते हैं. ऐसे में रोटी लवर्स के लिए ऐसा कर पाना मु्श्किल हो जाता है. लेकिन तब क्या हो जब आप रोटी खाकर ही वजन कम कर पाएं. सुनकर हो गए ना हैरान. दरअसल अगर आप रोटी का आटा गूंथते वक्त अगर आप उसमें  इसाबगोल को मिलाते हैं तो ये आपकी सेहत के लिए लाभदायी होने के साथ ही वेट लॉस में भी मदद करेगा. इसके साथ ही इसमें पाया जाने वाला फाइबर पाचन को बेहतर बनाने और शरीर से टॉक्सिंस को बाहर निकालने में मदद करता है. 

इन 4 लोगों को सोने से पहले जरूर खानी चाहिए 2 हरी इलायची, फायदे जानकर आज से ही करने लगेंगे सेवन

Advertisement

ईसबगोल क्या है?

इसाबगोल, एक प्रकार का नैचुरल फाइबर है, जो भूसी के रूप में आता है. यह पानी में घुलकर जेल जैसा बन जाता है. इसका सेवन करने से कब्ज जैसी समस्या से भी राहत मिलने में मदद मिलती है. इसके साथ ही यह पेट को लंबे समय तक भरा रखता है. वेट लॉस के साथ ही यह एसिडिटी, हाई कोलेस्ट्रॉल, कब्ज, गैस या अपच जैसी समस्या में भी राहत दिलाता है. 

Advertisement

कैसे बनाएं रोटी

आपको बस करना यह है कि रोटियां बनाने के लिए जब आप आटा लेते हैं तो उस आटे में ईसबगोल को मिक्स कर लें फिर आटा गूंथे. या फिर आप ईसबगोल को पानी में घोलकर उस पानी से आटा गूंथ सकते हैं. फाइबर रिच इन रोटियों का सेवन वेट लॉस में आपकी मदद करेगा. 

Advertisement

ध्यान रखें कि इसके साथ आपको अपनी अन्य डाइट का भी ख्याल रखना है और इसके साथ ही एक्सरसाइज भी करें. 

Advertisement

History of Samosa- Swaad Ka Safar | समोसे का इतिहास | जानें ईरान से भारत कैसे पहुंचा समोसा

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Obesity के खिलाफ PM Modi की मुहिम, R Madhavan से लेकर Neeraj Chopra क्या बोले? | Mann Ki Baat