रोटी बनाते समय अनजाने में की गईं ये गलतियां, सेहत पर डालती हैं बुरा असर, आज ही लें सुधार

Roti Making Mistakes: रोटियां बनाते समय हम लोग अक्सर ऐसी गलतियां कर देते हैं, जिनके बारे में हमको पता भी नहीं होता है. आज हम आपको रोटी बनाते समय की जानें वाली उन गलतियों के बारे में बताएंगे जिनको आपको दोहराने से बचना है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Roti Making: रोटी बनाते समय ध्यान रखें ये बातें.

Roti Making Mistakes: जब भी बात भारतीय थाली की आती है तो कुछ चीजें ऐसी होती है जिसके बिना इसको अधूरा माना जाता है. इस थाली में दाल, रोटी, चावल, सब्जी, सलाद और चटनी और एक मीठा शामिल होता है. इसके साथ ही लोग अपनी पसंद के हिसाब से चीजों को कम और ज्यादा कर लेते हैं. आज हम बात कर रहे हैं रोटी की. यह खाने में स्वादिष्ट होने के साथ ही सेहत के लिए भी बेहद फायदेमंद होती है, लेकिन तभी जब इसे सही तरीके से बनाया जाए. कई बार रोटी बनाने में की गई गलतियां इसके पोषक तत्वों को आप तक नहीं पहुंचने देती हैं. शायद ही आप इस बात को जानते होंगे कि आटा गूंथने से लेकर रोटी सेंकने तक हर चीज को सही तरीके से करना ही इसके लाभों का फायदा दिला सकता है. आइए जानते हैं रोटी बनाते समय की जाने वाली गलतियां जिनसे हम अंजान रहते हैं. 

रोटी बनाते समय इन बातों का रखें ध्यान (Mistakes During Making Roti)

आटा गूंथने के कितनी देर बाद बनाएं रोटी

कई लोग ऐसा करते हैं कि तुरंत आटा गूंथते ही रोटी सेंकने लग जाते हैं. जबकि ऐसा नहीं करना चाहिए. आटा गूंथने के बाद उसे थोड़ी देर के लिए रेस्ट करने के लिए रख देना चाहिए जिससे ये फर्मेंट हो जाए, और रोटी सॉफ्ट बनें. आटा फर्मेंट होने के बाद इसमें पाए जाने वाले गुड बैक्टीरिया हमारी सेहत के लिए फायदेमंद होते हैं. 

ये भी पढ़ें: सर्दियां शुरू होते ही डाइट में शामिल कर लें ये 5 चीजें, नहीं होगी स्किन रिलेटेड कोई परेशानी, बढ़ती उम्र जाएगी थम

Advertisement

नॉन स्टिक तवा

अगर आप भी मॉर्डन स्टाइल में नॉन स्टिक तवे का इस्तेमाल करते हैं और रोटियों को उसी में सेंकते हैं तो अपनी इस आदत को तुरंत बदल दें. आप रोटी को किस चीज पर सेंक रहे हैं ये बात बेहद जरूरी होती है. इसलिए रोटी को लोहे के तवे पर सेंकना चाहिए. ये सेहत के लिए भी फायदेंद होता है.

Advertisement

रोटी को रखना

अक्सर लोग रोटियों को सेंककर गर्म रखने के लिए  एल्युमिनियम फॉयल से रैप कर देते हैं. लेकिन ऐसा करना सेहत के लिए नुकसानदायक माना जा सकता है. अगर आप रोटी को रखना चाहते हैं तो उसे फॉयल की जगह कपड़े में लपेटकर रखें.

Advertisement

किस आटे की रोटी खाएं

अक्सर लोग हेल्दी खाने के चक्कर में मल्टीग्रेन आटे की रोटियों को खाने लग जाते हैं. बल्कि ऐसा करना सही नहीं माना जाता है. डाइटीशियन की मानें तो एक बार में एक ही आटे की रोटी खाना ज्यादा फायदेमंद होता है.

Advertisement

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
किन लोगों को होती है फैटी लिवर की बीमारी? डॉक्टर सरीन से जानिए...