रोज 1 अनार खाने से क्या होता है? अनार से कौन-कौन से रोग ठीक हो सकते हैं? क्या अनार की तासीर गर्म है या ठंडी?

Anar Khane Ke Fayde: अगर आप हेल्दी लाइफस्टाइल अपनाना चाहते हैं तो रोजाना एक अनार को अपने डेली रूटीन में शामिल कर सकते हैं. यहां जानें रोज एक अनार खाने से शरीर को क्या बड़े फायदे मिल सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Is it good to eat pomegranate everyday?

Anar Khane Ke Fayde: रोजाना एक अनार खाने की आपकी आदत स्किन से लेकर दिल को मजबूत रख सकती है. इसमें मौजूद विटामिन सी, विटामिन के, फाइबर और एंटीऑक्सीडेंट शरीर के अंदर जम रही गंदगी को साफ करते हैं और शरीर को स्वस्थ रखते हैं. बच्चों से लेकर, बड़ों तक इसका सेवन सभी के लिए फायदेमंद माना जाता है. अगर आप हेल्दी लाइफस्टाइल अपनाना चाहते हैं तो रोजाना एक अनार को अपने डेली रूटीन में शामिल कर सकते हैं. यहां जानें रोज एक अनार खाने से शरीर को क्या बड़े फायदे मिल सकते हैं.

रोज अनार खाने से क्या फायदा होता है?

हार्ट: अनार में पाए जाने वाले पॉलिफेनॉल और एंटीऑक्सीडेंट दिल की नसों में जमी गंदगी को साफ करने में मदद करते हैं इससे ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है और हार्ट अटैक या स्ट्रोक का खतरा कम होता है. नियमित रूप से अनार का सेवन खराब कोलेस्ट्रॉल को कम और अच्छे कोलेस्ट्रॉल बढ़ाने में मदद कर सकता है.

इसे भी पढ़ें: सुबह खाली पेट किशमिश का पानी पीने से क्या होता है? किशमिश खाने का सही तरीका क्या है?

आयरन: अनार आयरन का एक बेहतरीन स्रोत है, जो लोग कमजोरी, चक्कर या एनीमिया की शिकायत से परेशान रहते हैं, उनके लिए इसे अपनी डाइट में शामिल करना फायदेमंद साबित हो सकता है. यह खून को साफ करने और बढ़ाने में मदद कर सकता है, जिससे शरीर में एनर्जी बनी रहती है.

पाचन: अनार में फाइबर की अच्छी मात्रा पाई जाती है जो पेट को ठीक रखकर कब्ज की समस्या से राहत दिला सकती है. रोजाना अनार खाने गैस और एसिडिटी जैसी दिक्कतों से छुटकारा पाया जा सकता है. जो लोग पेट से परेशान रहते हैं उनके लिए अनार को अपनी डाइट में शामिल करना अच्छा माना जा सकता है.

इम्यूनिटी: अनार विटामिन सी से भरपूर है, जो शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत बनाने में मदद कर सकता है. यह बदलते मौसम में होने वाली सर्दी–जुकाम, संक्रमण और वायरल जैसी बीमारियों से बचाव करवा सकता है. नियमित रूप से अनार खाने से आपका शरीर रोगों से लड़ने में सक्षम बन सकता है.

Advertisement

क्या अनार ठंडा होता है या गर्म?

अनार की तासीर ठंडी होती है.

Watch Video: 

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Vande Mataram 150 Years: वन्दे मातरम के 150 साल, संसद में होगी चर्चा | Parliament Discussion