दांतों पर जमा पीली परत को चुटकियों में साफ करेगी 1 चुटकी ये चीज, जानिए कैसे करें इस्तेमाल

Yellow Teeth Home Remedies: दांतों पर जमा प्लाक, टार्टर और पीली परत से अगर आप छुटकारा पाना चाहते हैं तो आपके किचन में मौजूद ये एक चीज आपके बेहद काम आ सकती है. एक्सपर्ट ने बताया है इसका इस्तेमाल करने का सही तरीका.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Yellow Teeth Home remedies: पीले दांतों को मोतियों का चमकाने का तरीका.

Yellow Teeth Home Remedies: दांतों पर जमा पीलापन, प्लाक, टार्टर को दूर करने के साथ ही दांतों पर जमा कैविटी आपकी खूबसूरती पर दाग लगाने का काम करता है. आपको बता दें कि प्लाक और टार्टर आपके दांतों की सबसे बड़ी दुश्मन होती है. क्योंकि ये बैक्टीरिया को इनवाइट करती हैं जो दांतों की सड़न और कैविटी की वजह बनते हैं. इनसे बचने के लिए रेगुलर ब्रशिंग काफी नहीं होती है. अक्सर रेगुलर ब्रशिंग के बाद ये इश्यू पैदा हो जाते हैं क्योंकि हमारे मुंह के बैक्टीरिया एसिड को प्रोड्यूस करते हैं जो धीरे-धीरे दांतों के इनिमल को ( दांतों की सफेद परत) को खत्म कर देते हैं. ऐसे में अपने दांतों को सफेद करने के लिए आपको ऐसे घरेलू उपाय जो दांतों पर जमा पीली परत को हटाने में मदद कर सकते हैं. आर्युवेदिक डॉक्टर सलीम जैदी ने पीले दांतों को साफ करने का रामबाण नुस्खा शेयर किया है.

प्लाक और टार्टर होता क्या है?

प्लाक एक चिपचिपी फिल्म की तरह होता है जो दांतों के ऊपर चिपक जाती है. इसे आप ऐसे समझ सकते हैं कि जब भी हम कोई मीठी चीज या ज्यादा स्टार्च वाली चीजें खाते हैं तो ये बैक्टीरिया के साथ रिएक्ट करती हैं चीजें और प्लाक बनाती हैं. इसके अंदर बैक्टीरिया होते हैं जो एसिड को प्रोड्यूस करते हैं और ये धीरे-धीरे आपके एनिमेल को डैमेज करने लगता है. जो कि धीरे-धीरे कैविटी बन जाती है और दांत धीरे-धीरे सड़ जाता है. 

अगर आप प्लाक का इलाज तुरंत नहीं करते हैं तो ये टार्टर बन जाता है, जो कि एक हार्ड डिपोजिट होता है जो टूथब्रश से हटाना मुश्किल होता है. आपको बता दें कि प्लॉक और टॉर्टर को दूर करने में आपकी मदद बेकिंग सोडा कर सकता है. तो आइए जानते हैं इसका इस्तेमाल कैसे करना है और ये कैसे दांतों को साफ करने में मदद कर सकता है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें- रात को सोने से पहले गुनगुने पानी के साथ चबाकर खा लीजिए 1 हरी इलायची का सेवन, फिर देखिए कमाल

Advertisement

बेकिंग सोडा कैसे करता है काम

बेकिंग सोडा एल्कलाइन होता है और इसका ये नेचर बैक्टीरिया द्वारा बनाए जाने वाले एसिड को न्यूट्रेलाइज कर देता है. ये आपके दांतों के लिए एक डिफेंस शील्ड की तरह काम करता है. ये प्लाक को जेंटली रिमूव करता है. इसके साथ ही बेकिंग में एंटी-बैक्टीरियल प्रॉपर्टी भी होती हैं जो प्लॉक और टार्टर को दूर करने और दांतों को और ज्यादा खराब करने से रोकता है. 

Advertisement

बेकिंग सोडा का कैसे करें इस्तेमाल 

एक छोटा टी स्पून बेकिंग सोडा ले लीजिए और इसमें थोड़ा सा पानी मिलाकर इसका एक पेस्ट बना लीजिए और इसको ब्रश पर लगाकर जेंटली अपने दांतों के ऊपर इससे ब्रश कीजिए. दांतों के ज्वाइंट वाली लाइन और दांतों के पीछे की साइड पर ब्रश लगभग 2 मिनट तक करिए और फिर अच्छे से पानी से कुल्ला कर लीजिए.

Advertisement

आपको बता दें कि इस रेमिडी को आपको सिर्फ हफ्ते में 1-2 बार इस्तेमाल करना है. 

इसके अलावा दांतों को साफ करने का तरीका 

  • दो बार ब्रश करें
  • फ्लासिंग करना 
  • डेंटिस्ट के पास रेगुलर चेकअप के लिए जाएं

History Of Laddu: मिठाई नहीं दवाई के तौर पर खाया जाता था लड्डू, जानिए लड्डू का इतिहास|Swaad Ka Safar

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Jhalawar School Building Collapse में 7 बच्चों की मौत, आखिर कौन है जिम्मेदार? | Kachehri