Drinking Water Empty Stomach: सुबह खाली पेट पानी पीना सेहत के लिए फायदेमंद होता है.
Drinking Water Empty Stomach: सुबह खाली पेट पानी पीने के फायदों के बारे में तो आप सब जानते होंगे. ये सेहत और पेट की हेल्थ के लिए फायदेमंद होता है इसके साथ पानी पीने के बाद पेट भी सही तरीके से साफ होता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि सुबह खाली पेट पानी पीने के फायदे तभी मिल सकते हैं जब इस इसे सही तरीके से पीते हैं. आइए जानते हैं कि सुबह-सुबह किस तरीके से पानी पीना चाहिए.
सुबह खाली पेट पानी पीने का सही तरीका ( Right Way to Drink Water On an Empty Stomach)
- सुबह-सुबह उठते ही सबसे पहले मलासन में बैठ जाएं और फिर पानी पिएं. इस पोजीशन में पानी पीने से आपके पेट के अंग सक्रिय होते हैं जिससे कब्ज की समस्या से भी राहत मिल सकती है.
- मलासन में बैठकर पानी पीने से मेटाबॉलिज्म बूस्ट होता है, जो शरीर की सफाई में मदद करता है.
- मलासन में बैठकर पानी पीने से किडनी से जुड़ी समस्याओं में भी राहत मिल सकती है.
- मलासन में बैठकर पानी पीने से वेट लॉस में भी मदद मिल सकती है.
- मलासन में बैठकर पानी पीने से जोड़ों के दर्द से भी राहत मिल सकती है.
- मलासन में बैठकर पानी पीने से महिलाओं को हार्मोनल इमबैलेंस की परेशानी में भी राहत मिल सकती है.
(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)
Featured Video Of The Day
UPPSC Exam: सुरक्षा के तगड़े इंतेजाम, नकल रोकने के लिए Iris Scanning से अभ्यर्थियों की हो रही पहचान