किचन और घर के कोनों में चींटियों ने जमा लिया है डेरा, तो अपनाएं ये सस्ते घरेलू उपाय, कभी लौटकर नहीं आएंगी चींट‍ियां

Remedies For Ants: घर के अंदर चींटियों का होना बहुत आम बात है. अगर आप भी घर में चींटियों के आने से परेशान हैं तो इन्हें बाहर निकालने के लिए अपनाएं ये घरेलू उपाय.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Tips To Get Rid Of Ants: चींटियों को बाहर निकालने के घरेलू उपाय.

Home Remedies For Ants: गर्मियों के मौसम में घर और खासतौर पर किचन में चींटियों का उपद्रव बढ़ जाता है. घर के अंदर चींटियों का होना बहुत आम बात है. कुछ चींटियों की किस्म जैसे फायर और हार्वेस्टर ये इंसानों को काट लेती हैं. घर के अंदर चींटियां निश्चित रूप से भोजन को दूषित करती हैं. वे बैक्टीरिया ले आती हैं. चींटियों की लगभग 12,000 प्रकार की किस्में हैं. अगर आपके घर पर भी चींटियों ने ढ़ेरा डाल रखा है और आप उन्हें घर से बाहर निकालने के रास्ते तलाश रहे हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर हैं. आज हम आपको कुछ आसान घरेलू उपाय बता रहे हैं, जिनसे चींटियों को आसानी से घर के बाहर निकाला जा सकता है. तो चलिए जानते हैं चींटियो को घर से बाहर निकालने के उपाय.

चींटियो को घर से बाहर निकालने के उपाय- (How To Get Rid Away Of Ant)

1. नमक- (Salt)​

चीटियों के कोनों के पास नमक फैलाएं जहां से चींटियां घर में प्रवेश करती हैं, चींटियों को दूर रखने में नमक आपकी मदद कर सकता है. नमक प्राकृतिक रूप से चींटियों से छुटकारा दिलाने का सबसे अच्छा और सस्ते उपाय में से एक है. 

ये भी पढ़ें-  गर्मियों में खाएं इन 3 आटे से बनी रोटियां, हेल्दी होने के साथ-साथ शरीर को ठंडक पहुंचाने में भी हैं मददगार 

Advertisement

Photo Credit: iStock

2. सफेद सिरका- (White Vinegar)

चींटियां सफेद सिरके की गंध को सहन नहीं कर सकती हैं. समान मात्रा में पानी और सफेद सिरका का घोल तैयार करें इसमें तेल की कुछ बूंदें डालकर अच्छी तरह से मिलाएं इसको आप स्टोर करके रख लें और वहां पर छिड़कें जहां से चींटियां प्रवेश करती हैं. रोजाना एक बार स्प्रे करने से चींटियों को मारे बिना इन्हें आसानी से घर से बाहर निकाला जा सकता है. 

Advertisement

3. पुदीना- (Peppermint)​

गर्मियों के मौसम में आपको मार्केट में आसानी से पुदीना पेपरमिंट मिल जाएगा. चींटियों से छुटकारा पाने के लिए आप पुदीने का इस्तेमाल कर सकते हैं. चींटियों को पुदीना की महक पसंद नहीं है और वो उन क्षेत्रों से बचने की कोशिश करती हैं जहा से ऐसी महक आती है. 

Advertisement

Benefits of Cashew in Hindi | काजू खाने के फायदे, हेल्‍दी हार्ट, ग्‍लोइंग स्‍किन व होंगे और कई लाभ

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Advertisement
Featured Video Of The Day
Sambhal में 3 दिन में 2 मंदिर मिले, कैसे Yogi Government बनाने जा रही तीर्थ स्थल? | NDTV India