पपीते के बीज को आप भी बेकार समझकर फेंक देते हैं तो जान लें उसके फायदे, फिर आप भी करेंगे उनका सेवन

Papaya Seeds Benefits: फलों को सेहत के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है ये तो हम सभी जानते हैं और उन्हीं फलों में से एक है पपीता. क्या आप भी पपीते के बीजों को बेकार समझकर फेंक देते हैं, तो आपको बता दें कि पपीते की तरह ही इसके बीज भी सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Papaya Seeds Benefits: पपीते के बीज खाने के फायदे.

Papaya Seeds Benefits in Hindi: फलों का सेवन सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होता है. आज हम बात कर रहे हैं ऐसे ही एक फल की जिसका सेवन पेट से जुड़ी कई समस्याओं को दूर करने में किया जाता है. पपीता एक ऐसा ही फल है जिसे लोग पेट से जुड़ी परेशानियों को दूर करने, वजन कम करने के लिए अच्छा माना जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि पपीते में पाए जाने वाले काले रंग के बीज जिसे लोग अमूमन बेकार समझकर फेंक देते हैं वो भी सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होते हैं. जी हां, जिन बीजों को आप बेकार समझकर फेंक देते हैं वो विटामिन, जिंक, फॉस्फोरस, कैल्शियम, मैग्नीशियम, फाइबर और ही एंटीऑक्सीडेंट होता है, जो शरीर को कई तरह की समस्याओं से बचाने में मददगार हैं. आइए जानते हैं पपीता के बीज से होने वाले लाभ.

पपीते के बीज खाने के फायदे ( Papaya Seeds Benefits। Papita ke Beej Ke Fayde)

विटामिन B12 का भंडार है किचन में मौजूद ये साधारण मसाला, अंडे और चिकन से भी ज्यादा पॉवरफुल

किडनी

जिन लोगों को किडनी से जुड़ी बीमारियां होती हैं उनके लिए पपीते के बीजों का सेवन फायदेमंद हो सकता है. इसके बीज में पाए जाने वाले तत्व किडनी में पाए जाने वाले टॉक्सिंस को साफ करने में मदद करते हैं. 

कब्ज 

पपीते का सेवन कब्ज की समस्या को दूर करने में मदद करता है, ठीक उसी तरह से इसके बीजों का सेवन भी कब्ज की समस्या से राहत दिलाने में फायदेमंद होता है. इसके बीज में पाए जाने वाले प्रोटियोलिटिक एंजाइम आंतों में पाए जाने वाले बैड बैक्टीरिया को खत्म करके गट हेल्थ को बेहतर बनाने और कब्ज से राहत दिलाने में मदद कर सकते हैं. 

Advertisement

Dr. Naresh Trehan ने बताए 100 साल तक जीने के तरीके | Heart Disease से कैसे बचें | Watch Video

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Punjab-Haryana Water Dispute: पंजाब-हरियाणा जल विवाद क्या है? क्यों हुआ? | Explainer | NDTV India