Paneer Kolhapuri: इस तरह बनाएं स्पाइसी पनीर कोल्हापुरी, इंप्रेस हो जाएंगे खाने वाले...

Paneer Kolhapuri Recipe: अगर आपको कुछ तीखा और चटपटा खाने का मन कर रहा है तो पनीर कोल्हापुरी ट्राई कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
Paneer Kolhapuri: इस तरह बनाएं स्पाइसी पनीर, इंप्रेस हो जाएंगे खाने वाले...

अगर आप कुछ स्पाइसी और चटपटा खाना चाहते हैं तो आप पनीर कोल्हापुरी (Paneer Kolhapuri) ट्राई कर सकते हैं. यह आपके खाने के स्वाद को बढ़ा देगा. यह जितना टेस्टी है उतना हेल्दी भी. इसमें पाया जाने वाला पौष्टिक तत्व सेहत के लिए फायदेमंद होता है. आप पनीर कोल्हापुरी को घर पर भी बना सकते हैं. इसे बनाना बेहद ही आसान है. आइए जानते हैं लजीज और मसालेदार पनीर कोल्हापुरी बनाने की आसान सी रेसिपी.

पनीर कोल्हापुरी बनाने की सामग्री-

  • पनीर- 250 ग्राम
  • टमाटर- 4-5 कटा हुआ
  • प्याज- 2 कटा हुआ
  • सूखा नारियल– आधा कप (कद्दूकस)
  • तिल- 2 चम्मच
  • जीरा- आधा चम्मच
  • सौंफ- 1 चम्मच
  • हरी मिर्च– 2
  • लौंग– 4
  • काली मिर्च- 8
  • अदरक- 1 इंच
  • काजू- आधा कप
  • बड़ी इलायची- 1
  • छोटी इलायची- 1
  • दालचीनी- 1 इंच
  • साबुत लाल मिर्च- 2
  • हींग- 1 चुटकी
  • लाल मिर्च पाउडर- आधा चम्मच
  • हल्दी पाउडर-  1/4 चम्मच
  • धनिया पाउडर- 1 चम्मच
  • हरा धनिया- 2-3 चम्मच
  • जायफल पाउडर- 1/4 चम्मच
  • तेल- मात्रा के अनुसार
  • नमक- स्वाद के अनुसार

Coconut Milk Recipes: स्वाद और सेहत से भरपूर हैं नारियल से बनी ये 4 रेसिपीज

इस तरह बनाएं स्वादिष्ट पनीर कोल्हापुरी-

1. सबसे पहले पनीर के बड़े-बड़े पीस कर लें.

2. इसके बाद कढ़ाई लें और उसे गैस पर रख दें. अब इसमें दालचीनी, इलायची, धनिया, बड़ी इलायची, लौंग , तिल,कद्दूकस नारियल और जायफल डालकर रोस्ट कर लें.

3. अब इन सभी को कढ़ाई से बाहर निकालकर रख लें.

4. अब एक पैन में तेल डालकर उसे आंच पर रख दें. जब तेल गर्म हो जाए तो उसमें प्याज और लहसुन डालकर 2 से 3 मिनट तक पकाएं.

5. जब प्याज़ हल्का पक जाए तो इसमें धनिया डाल दें और इसके बाद ऊपर दी गई सभी चीजों के मिक्सर में डालकर अच्छी तरह से पीस लें.

6. अब तेल लें और उसमें इस मसाले को डालकर अच्छी तरह मिक्स कर लें.

7. इसके बाद इसमें टमाटर और बाकी बचे मसालों को डाल दें.

8. अब इसमें काजू का एक पेस्ट डाल दें. अब इन मसालों को अच्छी तरह से भून लें और उसमें पानी और पनीर डाल लें.

9. इसे करीब दो से तीन मिनट तक पकाएं और फिर इसमें स्वाद के अनुसार नमक डाल दें.

10. आपका पनीर कोल्हापुरी बनकर तैयार है. इसे सर्व करें.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maharashtra में आज 14 बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार, नवी मुंबई से हुई गिरफतारी