पाकिस्तान में रोटी का संकट! हड़ताल पर गए नान बनाने वाले, ढाई हजार तंदूरी दुकानें बंद

पाकिस्तान ( Pakistan ) में मंहगाई ( Inflation ) का असर अब रोटी तक पहुंच गया है. कई प्रांतों में आटे का संकट (Food Crisis) पैदा हो गया है. गेहूं की कमी के कारण कीमतों में 20 फीसदी तक की वृद्धि हो गई है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins

पाकिस्तान ( Pakistan ) में मंहगाई ( Inflation ) का असर अब रोटी तक पहुंच गया है. कई प्रांतों में आटे का संकट (Food Crisis) पैदा हो गया है. गेहूं की कमी के कारण कीमतों में 20 फीसदी तक की वृद्धि हो गई है. और रोटी की कीमतों की नई लिस्ट जारी करने की मांग को लेकर पेशावर में नान बनाने वाले सोमवार को हड़ताल ( Strike ) पर चले गए. खबर पख्तूनख्वा इस संकट से सर्वाधिक प्रभावित है, और यहां कोई ढाई हजार तंदूर की दुकानें आटे की कमी के कारण बंद हो गई हैं. पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार, पाकिस्तान के सीमांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में नान बनाने वाली ढाई हजार से अधिक दुकानें या तो आटे की कमी के कारण या रोटी की कीमतें न बढ़ाने देने के सरकार के निर्णय के खिलाफ हड़ताल के कारण बंद हो गई हैं. पेशावर के रामपुरा बाजार की मंडी में खरीदार घटते जा रहे हैं. इसका मुख्य कारण है कि 20 किलोग्राम आटे की कीमत 1,100 रुपये हो गई है.

जियो न्यूज के अनुसार, दुकानदारों का कहना है कि आटे की कीमत बढ़ गई है, लेकिन सरकार उन्हें नान के दाम नहीं बढ़ाने दे रही है. इसके चलते उन्हें परेशानी हो रही है.

Alia Bhatt ने 'गंगूबाई काठियावाड़ी' की रिलीज से अपने किचन में बनाई यह खास ड‍िश

Hypertension Diet: क्या है हाइपोटेंशन, जानें कैसे करें कंट्रोल, ये 5 फूड करेंगे हाई ब्लड प्रेशर को नियंत्रित

जियो न्यूज ने पेशावर के नान एसोसिएशन के महासचिव अब्दुल मजीद कुरैशी के हवाले से कहा, "जब तक सरकार हमारी मांग नहीं मान लेती है, तब तक प्रदर्शन जारी रहेंगे."

Advertisement

कुरैशी ने कहा कि अफवाहें फैल रही हैं कि सरकार उनके खिलाफ कार्रवाई शुरू करने की योजना बना रही है. उन्होंने स्पष्ट किया, "सरकार ने हमें बेरोजगार बना दिया है और कोई भी कार्रवाई हमें हमारे कानूनी अधिकारों की मांग करने से नहीं रोक सकती है."

Advertisement

एसोसिएशन के महासचिव ने दावा किया कि जिला प्रशासन ने नान बनाने वालों से अपने व्यवसाय खोलने के लिए कहा और कथित तौर पर उन्हें आश्वासन दिया कि 10 रुपये में 100 ग्राम की रोटी बेचने पर उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी.

Advertisement

Healthy Winter Diet: सर्दियों में काली गाजर खाने से होते हैं कई फायदे

ब्रेकफास्‍ट में चटनी: स्वाद और सेहत का बेजोड़ मेल...

कुरैशी ने आगे कहा, "आश्चर्य की बात है कि जब हमने पेशावर जिला प्रशासन से 10 रुपये में 115-ग्राम नान (रोटी) की अधिसूचना जारी करने की मांग की तो उन्होंने इस बात के लिए इनकार कर दिया."

Advertisement

पाकिस्तान सरकार को कुरैशी ने चेताते हुए कहा कि अगर सरकार ने उनकी मांगें नहीं मानीं तो उनकी हड़ताल पूरे प्रांत में फैल जाएगी.

और खबरों के लिए क्लिक करें.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Indian Army PC: 'पाकिस्तान के विमान हमारी सीमा में नहीं घुस पाए' | India Pakistan Tension
Topics mentioned in this article