आंतों की गंदगी को साफ करने के लिए इस चीज से बनी चटनी का करें सेवन, कोलेस्ट्रॉल भी रहेगा कंट्रोल

Onion Chutney Benefits: चटनी खाने के हैं शौकीन तो एक बार जरूर ट्राई करें प्याज की चटनी. क्योंकि ये ना केवल स्वाद को बढ़ाने बल्कि सेहत में भी कमाल है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Onion Chutney: कैसे बनाएं प्याज की चटनी.

Onion Chutney Recipe And Benefits In Hindi: शरीर को सेहतमंद रखने के लिए हेल्दी और पोषण से भरपूर चीजों का सेवन बेहद जरूरी है और शरीर के लिए आंतों का साफ रहना. आंतों में गंदगी जमा होने के कई कारण हो सकते हैं जैसे, खराब डाइट, कब्ज़, गंदे टॉक्सिन, सूखा मल, अनडाइजेस्टेड फ़ूड और बलगम आदि. इससे आंतें कमज़ोर हो जाती हैं और पाचन से जुड़ी परेशानियां हो सकती हैं. अगर आप भी अपनी आंतों की गंदगी को साफ रखना चाहते हैं, तो आप इस चीज से बनी चटनी का सेवन कर सकते हैं. जी हां आपने बिल्कुल सही सुना. हम जिस चटनी के बारे में बात कर रहे हैं उसे प्याज की चटनी कहते हैं. प्याज की चटनी को स्वाद और सेहत का खजाना कहा जाता है. गर्मियों के मौसम में प्याज का सेवन सेहत के लिए बेहद गुणकारी माना जाता है. तो चलिए जानते हैं कैसे बनाएं प्याज की चटनी.

कैसे बनाएं प्याज की चटनी- How To Make Onion Chutney)

सामग्री-

  • प्याज
  • हरी मिर्च
  • धनिया पत्ती
  • नींबू का रस
  • स्वादानुसार नमक
  • भुना जीरा पाउडर
  • काला नमक

विधि-

प्याज की चटनी बनाने के लिए सबसे पहले प्याज को छीलकर बारीक काट लें. इसका तीखापन दूर करने के लिए प्याज को ठंडे पानी में कुछ मिनट के लिए भिगोकर रख दें. एक बाउल में कटे हुए प्याज, हरी मिर्च, धनिया पत्ती, नमक, भुना जीरा पाउडर और काला नमक डालें. अब इसमें नींबू का रस मिलाएं. सभी सामग्री को अच्छी तरह पीस लें. ध्यान रखें कि चटनी में नमक और मसाले आपके स्वादानुसार हों. चटनी को तुरंत परोसें या फ्रिज में रखकर ठंडा करके खाएं. ठंडी चटनी का स्वाद और भी बेहतर होता है.

ये भी पढ़ें- दांतों की गंदगी को साफ करने के लिए इस फल का ऐसे करें इस्तेमाल, मोतियों की तरह चमकने लगेंगे पीले दांत

Advertisement

Photo Credit: Canva

प्याज की चटनी खाने के फायदे- (Pyaaz Ki chutney Khane Ke Fayde)

प्याज की चटनी ना सिर्फ खाने के स्वाद को बढ़ाने में मददगार है बल्कि, ये सेहत के लिए भी कमाल है. अगर आप इस चटनी का रोजाना सेवन करते हैं तो इससे आंत की गंदगी को साफ रखने में मदद मिल सकती है. इतना ही नहीं इससे खराब कोलेस्ट्रॉल को कंट्रोल करने में भी मदद मिल सकती है. इसके अलावा ये पाचन के लिए भी काफी अच्छी मानी जाती है. 

Advertisement

क्या है वजन कम करने का सही तरीका, कैसे बचें Yo-Yo Effect से, उम्र के हिसाब से कितना होना चाहिए वजन, पद्मश्री डॉक्टर से जानें

Advertisement

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Advertisement
Featured Video Of The Day
BSP का सफर, Mayawati से Akash Anand तक क्यों डगमगा रही है बहुजन समाज पार्टी? | Akash Anand News | UP