क्या आप भी सब्जियां लेने के जाते हैं और वो आपकी हरी धनिया फ्री में दे देता है. सूखी सब्जी हो या फिर ग्रेवी वाली स्वादिष्ट होने के साथ ही यह गार्निशिंग में भी देखने में बेहतर लगती है. आप भी इस बात से सहमत तो होंगे ही! फ्री की धनिया आखिर किसे पसंद नही होगा. बता दें कि अब आपकी इस बात का ख्याल रखते हुए ब्लिंकिट अपनी डिलीवरी में एक नई चीज को ऐड किया है. जी हां आपने सही पढ़ा! ब्लिंकिट के सीईओ अलबिंदर ढींडसा ने इस बात की घोषणा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर की है और कहा कि वो आने वाले हफ्तों में इस फीचर को बेहतर बनाएंगे.
दरअसल उन्होंने ब्लिंकिट कार्ट के स्क्रीनशॉट के साथ पोस्ट किया, "यह लाइव है! सभी लोग प्लीज अंकित की मां को थैंक्स कहें. हम अगले कुछ हफ्तों में इसको और बेहतर बना देंगे."
यहां देखें पोस्ट:
यह पूरा वाक्या तब हुआ जब अंकित सावंत नाम के एक एक्स यूजर ने एक पोस्ट में अपनी निराशा जाहिर की, जिसमें उन्होंने बताया कि उसकी मां ब्लिंकिट पर ऑर्डर की गई सब्जियों के साथ-साथ धनिया पत्ती के लिए भुगतान करने से नाखुश थी. अंकित ने पोस्ट पर अलबिंदर ढींडसा को टैग किया और ग्रॉसरी डिलीवरी प्लेटफॉर्म के पर सब्जियां खरीदने पर अपनी मां के 'फ्री में धनिया' मिलने वाली सोच को शेयर किया.
पोस्ट में लिखा है, "माँ को मिनी हार्ट अटैक आया क्योंकि उन्हें ब्लिंकिट पर धनिया के लिए भुगतान करना पड़ा. @अलबिंदर- माँ सुझाव दे रही हैं कि आपको इसे एक थोड़ी मात्रा में सब्जियों के साथ फ्री में देना चाहिए."
ऐसा लगता है कि ब्लिंकिट के सीईओ ने उनकी इस बात को तुरंत सुना और इंटरनेट पर लोगों का ध्यान भी खींचा. 24 घंटे से भी कम समय में, पोस्ट को लगभग 683k बार देखा गया, 9k से ज्यादा लाइक्स और इस पर सैकड़ों कमेंट मिले हैं.
एक कमेंट में कहा गया, "यह धनिया अपडेट मार्केट कैप में एक अरब डॉलर के लायक है."
एक कमेंट में लिखा था, "यार! सच में, यह अद्भुत है."
एक यूजर ने लिखा, "ऐसा सचमुच हर मां को होता है, लेकिन धन्यवाद! मेरी मां भी खुश होगी।"
(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)