गर्मियों में आप भी जमकर पीते हैं नींबू पानी, हो सकते हैं ये 3 गंभीर नुकसान

Nimbu Pani Pine ke Nuksan: गर्मियों में हम ऐसी चीजों का सेवन करते हैं जो हमारे शरीर को अंदर से ठंडा बनाए रखने में मदद कर सके. इसके साथ ही गर्मी में होने वाली डिहाइड्रेशन और लू लगने जैसी समस्या से भी बचाकर रखें.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Nimbu Pani Pine ke Nuksan: ज्यादा नींबू पानी पीने के नुकसान.

Nimbu Pani Pine ke Nuksan: गर्मियों में हम ऐसी चीजों का सेवन करते हैं जो हमारे शरीर को अंदर से ठंडा बनाए रखने में मदद कर सके. इसके साथ ही गर्मी में होने वाली डिहाइड्रेशन और लू लगने जैसी समस्या से भी बचाकर रखें. ऐसे में नींबू पानी एक ऐसा ड्रिंक है जो आपको फ्रेश फील कराने के साथ ही आपकी प्यास बुझाने में भी मदद करता है. इसके साथ ही इस ड्रिंक का सेवन आपको इंस्टेंट एनर्जी देने में भी मदद करता है. हालांकि क्या आपको पता है कि बहुत ज्यादा नींबू पानी पीने से सेहत को फायदे की जगह नुकसान भी हो सकता है. अगर आप भी गर्मी से राहत पाने के लिए बहुत ज्यादा नींबू पानी का सेवन कर रहे हैं तो आइए पहले इसके नुकसान जान लेते हैं. 

ज्यादा नींबू का सेवन करने से होने वाले नुकसान ( Nimbu Jada Khane ke Nuksan )

क्या आप भी किचन के स्लैब पर बेलते हैं रोटियां? जान लीजिए आपकी सेहत पर पड़ता है कैसा असर

हार्टबर्न की समस्या

जैसा की हम सभी जानते हैं कि नींबू में एसिडिक तत्व पाए जाते हैं. ऐसे में इसका ज्यादा सेवन करने से हार्टबर्न की समस्या हो सकती है. इसलिए इसका सेवन सीमित मात्रा में ही करने की कोशिश करे.

Advertisement

पोटैशियम की कमी

नींबू पानी का ज्यादा सेवन करने से शरीर में पोटैशियम की कमी भी हो सकती है. जिसकी वजह से माइग्रेन की समस्या भी हो सकती है. 

Advertisement

किडनी में स्टोन

नींबू पानी का ज्यादा सेवन करने से किडनी में स्टोन की समस्या भी हो सकती है. इसके साथ ही ये आपकी हड्डियों को भी कमजोर कर सकता है.

Advertisement

जैसा की हम सभी को पता है किसी भी चीज का ज्यादा सेवन सेहत को नुकसान पहुंचा सकता है. ठीक उसी तरह नींबू पानी का ज्यादा सेवन आपकी सेहत के लिए नुकसानदायक हो सकता है. ऐसे में अगर आपको नींबू पानी पसंद हैं और आप इसके फायदों का लाभ उठाना चाहते हैं तो इसकी मात्रा का ध्यान रखें. 

Advertisement

History of Samosa- Swaad Ka Safar | समोसे का इतिहास | जानें ईरान से भारत कैसे पहुंचा समोसा

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Pahalgam Attack: All party Meeting के बाद क्या बोले NC सांसद Ruhullah Mehdi, बता दिया आगे का प्लान