नींबू पानी पीने के 4 बड़े फायदे, जरूर करें इसे अपने रूटीन में शामिल

Nimbu Pani Ke Fayde: अगर आप नींबू को पानी में मिलाकर पीते हैं, तो शरीर को कई फायदे पहुंचा सकते हैं. यहां जाने नींबू पानी पीने से होने वाले 4 बड़े फायदों के बारे में.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नींबू से कौन-कौन से रोग ठीक हो सकते हैं | Benefits of lemon water

Nimbu Pani Ke Fayde: नींबू में विटामिन सी भरपूर मात्रा में पाया जाता है. इसके अलावा नींबू में थियामिन, नयासिन, रिबोफ्लोविन, विटामिन बी- 6, विटामिन ई और फोलेट जैसे विटामिन्स मौजूद होते हैं. ऐसे में अगर आप इसको पानी में मिलाकर पीते हैं, तो शरीर को कई फायदे पहुंचा सकते हैं. यहां जाने नींबू पानी पीने से होने वाले 4 बड़े फायदों के बारे में.

Roj Nimbu Pani Pine Ke Fayde | Nimbu Pani Benefits | Roj Nimbu Pani Peene Se Kya Hota Hai

रोज नींबू पानी पीने से क्या होगा?

पेट: नींबू पानी में मौजूद साइट्रिक एसिड पाचन एंजाइम को सक्रिय करता है, जिससे गैस, अपच और कब्ज जैसी समस्याओं से राहत पाई जा सकती है.

इसे भी पढ़ेंज्यादा गरम मसाले खाने से क्या होता है? इन 4 लोगों को भूलकर नहीं करना चाहिए इसका सेवन

वजन: नींबू पानी में कैलोरी कम होती है. अगर आप वजन कम करना चाहते हैं, तो इसका सेवन आपके लिए फायदेमंद हो सकता है.

इम्यूनिटी: नींबू में विटामिन सी की मात्रा ज्यादा होती है, जो रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत बनाकर सर्दी-खांसी जैसी मौसमी बीमारियों से राहत दिला सकता है. 

ब्लड प्रेशर: नींबू में पाया जाने वाला विटामिन-सी ब्लड प्रेशर को संतुलित रखने का काम कर सकता है. ब्लड प्रेशर के मरीजों के लिए इसका सेवन फायदेमंद हो सकता है. 

Advertisement

Watch Video:फेफड़ों का कैंसर कितने तरह का होता है? लंग कैंसर के प्रकार

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Vaishno Devi Landslide: भारी चट्टानें गिरी...ऊपर से आया मलबा, जहां मची तबाही...वहां की तस्वीरें LIVE