नए साल पर बदल जाएगा दिल्ली के रेस्तरां, कैफे और होटलों का मिजाज, कोविड को लेकर इन बातों का रखा जाएगा ख्याल

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के नए सबवैरिएंट जेएन.1 का पहला मामला सामने आने के बाद दिल्ली के होटल, रेस्तरां और कैफे के ओनर एहतियाती तरीकों के साथ नए साल का स्वागत करने की तैयारी में जुटे हैं.

Advertisement
Read Time: 19 mins

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के नए सबवैरिएंट जेएन.1 का पहला मामला सामने आने के बाद दिल्ली के होटल, रेस्तरां और कैफे के ओनर एहतियाती तरीकों के साथ नए साल का स्वागत करने की तैयारी में जुटे हैं. बता दें कि शहर में बुधवार को वायरस के नए उपस्वरूप जेएन.1 का पहला मामला सामने आया था. दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने लोगों से इस स्थिति में नहीं घबराने की अपील की है. उन्होंने 'पीटीआई-भाषा' को बताया कि दिल्ली सरकार ने कोविड टेस्ट बढ़ा दिए हैं. भारद्वाज ने बताया कि बुधवार को 636 लोगों का कोविड टेस्ट किया गया.

इसके मद्देनजर रेस्तरां और दूसरे प्रतिष्ठान भी आने वाले लोगों के लिए हेल्थ प्रोटोकॉल लागू कर रहे हैं. एक रेस्तरां के मालिक जॉय सिंह ने बिजनेस पर महामारी होने के बाद पड़ने वाले प्रभाव को याद करते हुए कहा, “मेहमानों के स्वास्थ्य का ख्याल रखते हुए शानदार तरीके से जश्न की तैयारी पर जोर दिया गया है.” सिंह ने कहा, दिल्ली में लगभग 70 से 80 प्रतिशत रेस्तरां की बुकिंग पहले ही हो चुकी है और होटल और रेस्तरां में जश्न की तैयारियां जोरों पर हैं. सिंह ने ‘पीटीआई-भाषा' से कहा, ''हम साफ-सफाई और स्वच्छता पर जोर दे रहे हैं ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि एक साथ 250 मेहमानों के स्वागत के लिए सेफ्टी प्रोटोकॉल लागू हों.''

ये भी पढ़ें: देश में बढ़ रहे हैं कोविड के मामले, वायरल इंफेक्शन से बचने के लिए करें इन चीजों का सेवन, सर्दियों में बढ़ेगी इम्यूनिटी पावर

Advertisement

जैसे-जैसे नया साल करीब आ रहा है, क्लब और कैफे लोगों को आकर्षित करने के लिए कई आर्टिस्ट को इनवाइट कर रहे हैं. डीजे रणदीप नारंग ने कहा, ‘‘नए साल का समय बिजनेस का सबसे बड़ा समय है और हर कोई जश्न का हिस्सा बनना चाहता है. हम म्यूजिक लवर्स को एक नया एक्सपीरियंस देने के लिए तैयार हैं.''

Advertisement

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Advertisement
Featured Video Of The Day
Haryana Elections 2024: जब मौलवी के मुंह से राम-राम सुना...CM Yogi ने सुनाया किस्सा