Neha Kakkar को बेहद पसंद है यह जापानी डिश, फोटो शेयर कर कहा रोज खा सकती हूं! 

Neha Kakkar's Instagram story: नेहा कक्कड़ सोशल मीडिया पर बेहद सक्रिय है. उन्होंने अपने लेटेस्ट इंस्टा स्टोरी में बताया है कि जापानी की यह डिश उन्हें बेहद पसंद है और वह इसे रोज खा सकती हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
Neha Kakkar को बेहद पसंद है यह जापानी डिश, फोटो शेयर कर कहा रोज खा सकती हूं! 
नई दिल्ली:

Neha Kakkar's Instagram story: नेहा कक्कड़ की आवाज का हर कोई दीवाना है. लोग उन्हें खूब पसंद करते हैं. यही कारण सोशल मीडिया (social media) पर उन्हें चाहने वालों की लंबी लिस्ट है. नेहा भी अपने फैंस को निराश नहीं करती हैं. वह सोशल मीडिया पर अपने जीवन और मजेदार पलों को साझा करने का कोई मौका नहीं छोड़ती हैं. चाहे उसका जन्मदिन हो, सालगिरह हो या दोस्तों और परिवार के साथ बिताया दिन, हर पल को वह इंस्टाग्राम स्टोरी (Instagram story) या रील के जरिए अपने फैंस को अपडेट देती रहती हैं. इस बार नेहा कक्कड़ ने अपने हेल्दी डाइट की स्टोरी शेयर करने के लिए इंस्टाग्राम का सहारा लिया है.

इस पोस्ट में आप नेहा को एक विदेशी रेस्तरां में बैठे हुए देख सकते हैं. उन्होंने दोनों हाथों से एक बड़ा बाउल पकड़ रखा है, जिसमें मटर से छोटी-छोटी फलियां (एडामेम ) और नींबू का आधा टुकड़ा रखा हुआ है. बाउल के नीचे बड़ा सा मेनू कार्ड भी देख सकते हैं, जिसमें कई फूड आइटम दिए गए हैं. अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी के ऊपर, नेहा कक्कड़ ने लिखा, "मैं हर दिन स्टीम्ड एडामेम ले सकती हूं!" स्टोरी पर उन्होंने लार टपकाने वाले इमोजी भी लगाई है. 

IPL 2023 जीतने वाली टीम को CHef Harpal Singh Sokhi खिलाएंगे बिरयानी, इंस्टग्राम पर पोस्ट किया शेयर

एडामेम (Edamame) का मतलब होता है एक ब्रांच पर फलियां. यह एक जापानी डिश है जिसे कच्चे सोयाबीन से बनाया जाता है जिसे सोया पॉड्स भी कहा जाता है. बहुत से लोग इसके प्राकृतिक स्वाद का आनंद लेने के लिए इसे भाप में पकाकर और उबालकर खाते हैं. Edamame प्रोटीन, कैल्शियम और आयरन से भरपूर होता है. इसके अलावा इसमें कैलोरी भी कम होती है.

Advertisement

Hanuman Jayanti 2023 Prasad: 10 मिनट में बनाएं हनुमान जी का पसंदीदा प्रसाद घर पर, यहां देखें मीठी बूंदी बनाने की रेसिपी

Advertisement

नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) ने पहले भी अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपना फूड इंडिविजुअल शेयर किया है. इससे पहले उन्होंने समोसे और चाय का लुत्फ उठाते हुए अपनी तस्वीरें पोस्ट की थीं. इस पोस्ट पर उन्होंने कैप्शन दिया था, "चाय विद समोसा और हरी चटनी" मैं अपने ग्रीन रूम में बैक स्टेज खाती हूं! आप काम करते हुए क्या खाते हैं?" इस पोस्ट को काफी लोगों ने लाइक किया था. 

Advertisement


Featured Video Of The Day
Tawadu के Dream Weavers, जानिए 6 महत्वाकांक्षी Designers की कहानी | Sarvoday Buniyaad Bharat Ki