एक्ट्रेस नीना गुप्ता का सिंपल और स्वादिष्ट समर ब्रेकफास्ट, यहां देखें पोस्ट

Mango On Toast: हाल ही में, नीना ने इंस्टाग्राम पर एक यूनिक मैंगो ब्रेकफास्ट रेसिपी की तस्वीर शेयर की.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Neena Gupta Food: नीना गुप्ता खाने की बड़ी शौकीन हैं.

एक्ट्रेस नीना गुप्ता खाने की कितनी शौकीन है ये बात किसी से छुपी नहीं है. एक्ट्रेस अक्सर इंस्टाग्राम पर सिंपल और स्वादिष्ट दिखने वाली रेसिपी शेयर करती रहती हैं. वेटरन स्टार अपने सोशल मीडिया के द्वारा से हमें अपने खाने-पीने के एडवेंचर के बारे में भी अपडेट रखती हैं. हाल ही में, नीना ने इंस्टाग्राम पर एक यूनिक मैंगो ब्रेकफास्ट रेसिपी की तस्वीर शेयर की. उनकी प्लेट पर, हम टोस्टेड ब्रेड देख सकते हैं, जो छोटे वर्गों में कटी हुई है, प्रत्येक वर्ग के ऊपर छिलके वाले आम का एक पीस है. नीना गर्मियों के मौसम का जमकर मजा ले रही हैं. आम गर्मियों के मौसम में आने वाला एक मौसमी फल है. जिसे हम सभी खाना पसंद करते हैं. एक्ट्रेस ने पोस्ट को कैप्शन दिया (मैंगो ऑन टोस्ट)

यहां देखें पोस्टः

ये भी पढ़ें: बेंगलुरु सब्जी मंडी में गुस्से वाली महिला की तस्वीर ने इंटरनेट पर मचाया तहलका, देखें डरावनी तस्वीर

ये भी पढ़ें: मलाइका अरोड़ा ने दिल्ली से शेयर की अपनी हेल्दी फूड डायरी, खुद से ऐसे रख रही हैं तरोंताजा

Advertisement

नीना गुप्ता की तरह अगर आप भी आम खाने के शौकीन हैं तो आप इन रेसिपीज को ट्राई कर सकते हैं.

Advertisement

1. मैंगो कॉर्न सलाद-

डाइट कॉन्शियस हैं तो आम और कॉर्न का सलाद ट्राई कर सकते हैं. आम को छोटे छोटे पीसेज में काटिए. इसमें कॉर्न मिक्स कीजिए. उस पर नमक,  काला नमक, चाट मसाला, काली मिर्च  और सिंके जीरे का पाउडर डालिए. सारे मसाले को टॉस कर अच्छे से मिक्स करें. ऊपर से धनिया पत्ती डालकर सर्व करें. से सलाद स्वाद और सेहत से भरपूर है.

Advertisement

2. मैंगो रसम-

मैंगो रसम खट्टे आम से तैयार किया जाता है. इसे बनाने के लिए खट्टे आमों को उबाल लें. उबले आमों की पल्प निकालें और मैश कर लें. आम के गूदे में गुड़, काला नमक और  काली मिर्च मिलाएं. एक कढ़ाई में तेल गर्म  करें. इसमें राई के दाने डालें. अब इसमें आम का तैयार पेस्ट डालें. रसम बनकर तैयार है.

Advertisement

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Shambhavi Choudhary Interview | दलित नेता की बेटी MP शांभवी चौधरी ने क्यों की भूमिहार से शादी?