NDTV Zaika: 22 तरह के स्वादिष्ट समोसे मिलते हैं इस दुकान में, मलाई पनीर समोसा बहुत ख़ास है

यह दुकान अक्षरधाम मंदिर के नज़दीक गणेश नगर में स्थित है. यहां बेहतरीन 22 तरह के समोसे मिलते हैं. पिज्जा समोसा, पनीर समोसा, चाउमीन समोसा के अलावा कई और तरह की वैरायटी हैं. लोग यहां बहुत ही ज्यादा आते हैं. सर्दियों में यहां भीड़ लगी रहती है.

विज्ञापन
Read Time: 18 mins

क्या आप भी समोसे खाना पसंद करते हैं? इस देश में कई लोग समोसे खाना काफी ज्यादा पसंद किया करते हैं. अभी तक हम सभी आलू वाले समोसे ही खाया करते थे, मगर अब मार्केट में 22 तरह के समोसे मिलने लगे हैं. अक्षरधाम मंदिर के नज़दीक गणेश नगर में ये दुकान स्थित है. यहां लोग बड़े चाव से इन समोसे का स्वाद लेते हैं. आज के वीडियो में हम आपको इस दुकान की कहानी बताएंगे. जहां पर आपको 22 तरह के समोसे खाने को मिलेंगे. यहां जाकर आप पनीर समोसा, चाऊमीन समोसा समेत कई तरह के समोसे खाने को मिलेंगे.

वीडियो देखें

यह दुकान अक्षरधाम मंदिर के नज़दीक गणेश नगर में स्थित है. यहां बेहतरीन 22 तरह के समोसे मिलते हैं. पिज्जा समोसा, पनीर समोसा, चाउमीन समोसा के अलावा कई और तरह की वैरायटी हैं. लोग यहां बहुत ही ज्यादा आते हैं. सर्दियों में यहां भीड़ लगी रहती है.

Advertisement

समोसा भारत में सबसे लोकप्रिय व्यंजन है. इसे हर मौके पर बहुत ही प्यार और अदब के साथ खाया जाता है. कोई भी पार्टी हो, फंक्शन हो या फिर कोई इवेंट, हर मौके पर समोसे का सदुपयोग किया जाता है. लोग बड़े ही चाव के साथ खाते हैं. कई लोग मीठी चटनी का प्रयोग करते हैं, कुछ लोग छोले के साथ खाते हैं वहीं कुछ लोग छाछ से बने चटनी के साथ पसंद करते हैं.

Advertisement

आपको हमारा ये वीडियो कैसा लगा, कमेंट करके बताइएगा, साथ ही साथ बेहतरीन वीडियो के लिए आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर लीजिए. अगर आपके अगल-बगल में इस तरह की कोई दुकान हो तो हमें ज़रूर बताएं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Syria में लगातार आगे बढ़ रही Israel की सेना, Qunaitra पर किया कब्जा | NDTV India