नवरात्रि के छठे दिन करें मां कात्यायनी की पूजा, जानें पूजा की विधि और खास भोग बनाने का आसान तरीका

Navratri 6th Day: मां कात्यायनी की पूजा करने पर विवाह में आ रही दिक्कतें दूर होती है और सुंदर रूप और कमनीय काया की प्राप्ति होती है, ऐसी मान्यता है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
मां कात्यायनी को लगाए शहद वाले हलवे का भोग.

Navratri 6th Day: चैत्र नवरात्रि (Navratri 2023) हिंदुओं के पावन और सबसे मुख्य त्योहारों में शामिल हैं. चैत्र नवरात्रि के नौ दिनों में मां दुर्गा के नौ विभिन्न स्वरूपों की पूजा होती है. नवरात्रि के छठे दिन अलौकिक तेज की स्वामिनी कही जाने वाली मां कात्यायनी की पूजा अर्चना का विधान है. इस दिन मां कात्यायनी की विधिवत पूजा के साथ साथ मां को उनका पसंदीदा भोग लगाकर खुश किया जाता है ताकि मां जातक और उसके परिवार को आशीर्वाद दें. मां कात्यायनी की पूजा करने पर विवाह में आ रही दिक्कतें दूर होती है और सुंदर रूप और कमनीय काया की प्राप्ति होती है, ऐसी मान्यता है. मां के स्वरूप को देखें तो तेजस्वी मां कात्यायनी शेर पर सवार हैं. उनके सिर पर मुकुट है और चार भुजाएं हैं. उनकी एक भुजा में तलवार है और दूसरी भुजा में कमल का फूल है. मां कात्यायनी का एक हाथ वर देने की मुद्रा में है और दूसरा हाथ ऊपर की ओर उठा हुआ है.

Navratri Vrat Thali: 30 मिनट में बनाएं व्रत की स्पेशल थाली, शेफ पंकज भदौरिया ने शेयर की 7 व्रत रेसिपी

ऐसे करें मां कात्यायनी की पूजा

सुबह उठकर जल्दी नहा धोकर मां कात्यायनी की पूजा का संकल्प लीजिए. अब मां को गंगाजल से अभिषेक कीजिए. मां कात्यायनी को पीला रंग पसंद हैं इसलिए उनको पीले वस्त्र पहनाइए और पीले ही फूल अर्पित कीजिए. मां को रोली कुमकुम और चंदन का  तिलक कीजिए. अक्षत और पुष्प चढ़ाएं. अब मां को उनका पसंदीदा भोग लगाइए. मां को शहद बहुत प्रिय है इसलिए शहद का भोग लगाइए.

Navratri Weight Loss: 9 दिनों में पेट की लटकती चर्बी हो जाएगी गायब, व्रत में सुबह से रात तक बस खाएं ये सुपरफूड

शहद और सूजी का हलवा

मां को मीठे और पीले भोग पसंद हैं इसलिए इस बार उनको सूजी से बना शहद वाले हलवे का भोग लगाइए. इसके लिए एक कढ़ाई में सूजी को देसी घी में भून लीजिए. इसके बाद एक बर्तन में पानी उबालिए और थोड़े से काजू, किशमिश और चिरौंजी डालिए. जब पानी  उबलने लगे तो इसमें भुनी हुई सूजी मिलाइए.  चीनी की जगह शहद मिलाइए और हलवा तैयार कर लीजिए. अब थोड़ी सी इलायची को पीसकर इस में मिलाइए ताकि सुगंध आ सके.

Featured Video Of The Day
iMPower Academy, कमजोर स्किल्स वाले युवाओं को स्किल्स से किया सशक्त | M3M Foundation