Navratri 4th Day: कल है नवरात्रि का चौथा दिन, जानें कैसे करें मां कूष्मांडा की पूजा और भोग रेसिपी

Navratri 4th Day: नवरात्रि के चौथे दिन मां कूष्मांडा की पूजा का विधान है. इन दिन माता को इस खास चीज का भोग लगाया जाता है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Navratri 4th Day: मां कूष्मांडा को भोग में क्या चढ़ाएं.

Chaitra Navratri 2025 4th Day: चैत्र नवरात्रि के चौथे दिन आदिशक्ति भवानी के चौथे रूप मां कूष्मांडा (Maa Kushmanda) की पूजा की जाती  है. मां कुष्मांडा के स्वरूप को आठ भुजाओं वाला माना जाता है. कहते हैं कुष्मांडा मां के हाथों में कमंडल, धनुष, कमल, पुष्प, अमृतकलश, गदा व चक्र आदि होते हैं. इसके साथ ही मां जपमाला रखती हैं और सिंह की सवारी करती हैं. देवी कुष्मांडा को मान्यता अनुसार रोग दूर करने वाली देवी भी कहते हैं और वे भक्तों को यश, बल व धन से समृद्ध कर देती हैं. 

मां कूष्मांडा की भोग रेसिपी- (Maa Kushmanda Bhog Recipe)

मां कुष्मांडा को मालपुए खास पसंद हैं. इस दिन पूजा के बाद माता को मालपुए का भोग लगाएं. ऐसा करने से मां प्रसन्न होती हैं और बुद्धि, यश बढ़ाती हैं. मालपुआ बनाने के लिए सबसे पहले गेहूं के आटे को छानकर एक बड़े बर्तन में निकालें. अब एक कटोरे में चीनी और दूध लेकर चम्मच की मदद से तब तक चलाएं, जब तक चीनी दूध में अच्छी तरह से घुल न जाए. अब आटे को इस घोल में डालते जाए और अच्छी तरह मिलाते रहे. ध्यान रखें कि एक बार में आटे को नहीं डालना है. इसे धीरे-धीरे डालें ताकि गुठलियां न पड़ें. अब घोल को अच्छी तरह मिलाकर इसे चिकना होने दें. इसके बाद कढ़ाई में घी डालकर गरम करें और कलछी से इस घोल को कढ़ाई में डालते जाएं. अलट-पलट कर इसे दोनों तरफ से अच्छी तरह सेंक लें. मालपुआ तैयार हैं इसे भोग लगाएं.

ये भी पढ़ें- शौक से खाते हैं पीनट बटर, तो जान लें इससे होने वाले फायदे और नुकसान

मां कुष्मांडा की पूजन विधि | Ma Kushmanda Pujan Vidhi:

नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा की पूजा करने के लिए सुबह जल्दी उठकर स्नान करें. स्नान पश्चात भक्त व्रत का प्रण करते हैं. माना जाता है कि मां कुष्मांडा को हरा रंग अतिप्रिय होता है इसके चलते माता रानी को प्रसन्न करने के मनोभाव से इस दिन हरा रंग पहना जाता है. पूजा में मां कुष्मांडा को धुप, गंध, अक्षत, फल, लाल पुष्प और सूखे मेवे आदि अर्पित किए जाते हैं. इसके बाद मां को भोग लगाया जाता है. 

Advertisement

Epilepsy Treatment: मिर्गी क्या है? कारण, लक्षण, इलाज | किन लोगों को होती है? डॉ. नेहा कपूर से जानिए

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Advertisement
Featured Video Of The Day
Waqf Amendment Bil | बिल धर्म के आधार पर...: Congress सांसद Syed Nasir Hussain