कल मनाया जाएगा नेशनल शुगर कुकी डे, जानें इस दिन को कैसे करें सेलिब्रेट

National Sugar Cookie Day: हर साल 9 जुलाई को नेशनल शुगर कुकी डे मनाया मनाया जाता है. शुगर कुकी एक बेहद स्वादिष्ट चीज है, जो लोगों के जीवन में हर मौके पर एक बड़ी भूमिका निभाता है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
National Sugar Cookie Day: शुगर कुकी एक बेहद स्वादिष्ट चीज है.

National Sugar Cookie Day 2024: हर साल 9 जुलाई को नेशनल शुगर कुकी डे मनाया मनाया जाता है. इस दिन को शुगर लवर्स अपने-अपने तरीके से सेलिब्रेट करते हैं. शुगर कुकी एक बेहद स्वादिष्ट चीज है, जो लोगों के जीवन में हर मौके पर एक बड़ी भूमिका निभाता है. कहते हैं ना किसी के भी खराब मूड को अच्छा करने के लिए उसे मीठा खिलाना एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है. शाम के समय कॉफी और चाय को कॉम्प्लिमेंट करने के लिए हममें से ज्यादातर लोग शुगर कुकी खाना पसंद करते हैं. माना जाता है कि शुगर कुकी की उत्पत्ति 1700 के दशक के मध्य में नाज़रेथ, पेंसिल्वेनिया में हुई थी. 

मीठे में सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले आइटम्स आइसक्रीम, ब्राउनी, चॉकलेट चिप कुकीज, चॉकलेट और मिल्कशेक हैं. इस दिन को आप अपने पसंद के स्वीट को बेक करके मना सकते हैं. अपनी फैमिली और फ्रेंड्स के साथ इस दिन को और भी स्पेशल बनाने के लिए आप इस कुकीज़ को बना सकते हैं. 

ये भी पढ़ें- Tea Time Snack: शाम की चाय के साथ पेयर करने के लिए बेस्ट है रवा कटलेट, नोट करें आसान रेसिपी 

Advertisement

कैसे बनाएं कोकोनट कुकीज़-(How To Make Coconut Cookies Recipe At Home)

कोकोनट कुकीज़ बनाने के लिए चीनी और शॉर्टनिंग को एक साथ मिक्स करके हल्का क्रीमी मिक्सचर बनाएं. इसके बाद इसमें एक-एक करके अंडे तोड़कर डालें. फिर वनीला एसेंस डालकर मिक्स करें. अब मैदा, सोड़ा और नमक को मिक्स करके क्रीमी मिक्सचर में मिक्स करें. फिर इसमें नारियल और ओट्स डालें. करीब एक घंटे के लिए गूंथें हुए मिक्सचर को ठंडा होने के लिए फ्रिज में रखें. अब बिना ग्रीस किए बेकिंग ट्रे में दो इंच मोटे पीस तोड़कर रखें. 140 डिग्री सेल्सियस पर 12 से 15 मिनट के लिए इन्हें बेक करें. कुकीज़ बनतर तैयार हैं.

Advertisement

क्या है Gut Health, पाचन को कैसे बनाएं मजबूत, क्यों जरूरी हैं Probiotics| Tips to Improve Gut Health

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Advertisement
Featured Video Of The Day
Varanasi: पिता-पुत्र को गोली मार कर लूट लिए गहने | BREAKING NEWS | UP NEWS