क्या पाव के लिए अब चुकानी पड़ेगी ज्यादा कीमत, लकड़ी और चारकोल पर प्रतिबंध से पाव हो सकता है महंगा

Mumbai Pav Price: पाव मुंबई में सबसे ज्यादा खाया जाने वाला फूड आइटम में से एक है. इसे भाजी के साथ पाव भाजी के रूप में, या वड़ा, मिसाल के साथ सर्व किया जाता है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Mumbai Pav Price: पाव की बढ़ सकती है कीमत.

Mumbai Pav Price: पाव एक भारतीय नाश्ता है. जब भी पाव का जिक्र होता है पहला नाम मुंबई का आता है. हाल ही में महाराष्ट्र के कुछ नेताओं और बेकरी संचालकों ने दावा किया है कि बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) की ओर से बेकरी में लकड़ी और चारकोल के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाए जाने के फैसले से पाव की आपूर्ति बाधित होने की आशंका है और इससे इस फूड की कीमत भी बढ़ जाएगी. ‘इंडियन बेकर्स एसोसिएशन' ने अधिकारियों को लिखे पत्र में कहा कि पाव एकमात्र ऐसा फूड है, जो ‘वड़ा' के साथ सर्व किया जाता है और ‘वड़ा पाव' हर मुंबईवासी की बुनियादी जरूरत है. एसोसिएशन ने पत्र में कहा कि आपूर्ति में किसी भी तरह की बाधा से अवांछित स्थिति पैदा होगी.

‘इंडियन बेकर्स एसोशिएशन' के मुंबई भर में 110 सदस्य हैं और यह 79 वर्ष पुराना है. दरअसल बीएमसी ने बम्बई उच्च न्यायालय के निर्देश पर अमल करते हुए वायु प्रदूषण से निपटने के लिए बेकरी, भोजनालयों और रेस्तरां को आठ जुलाई तक बिजली, सीएनजी, पीएनजी और एलपीजी जैसे स्वच्छ ईंधनों का इस्तेमाल करने को कहा है.

ये भी पढ़ें- आज क्या बनाऊं: इस सिंपल टिप्स से झटपट बनाएं भरवां लाल मिर्च का स्वादिष्ट अचार, नोट करें रेसिपी

Advertisement

‘इंडियन बेकर्स एसोसिएशन' के सदस्य केपी ईरानी ने बृहस्पतिवार को कहा, ‘हरित ईंधन का इस्तेमाल और लकड़ी या चारकोल पर प्रतिबंध लगाने का फैसला लेने से पहले नगर निगम ने हमसे सलाह नहीं ली. पाव या ब्रेड, बंद और ब्रून पाव पकाने के लिए बिजली का इस्तेमाल आर्थिक रूप से अव्यवहारिक है. 150 वर्ग फुट में फैले मौजूदा गुंबद नुमा ढांचे में इसका इस्तेमाल करना असंभव है.'

Advertisement

ईरानी ने कहा, ‘‘वैकल्पिक ईंधन के रूप में एलपीजी या पीएनजी की सिफारिश की जा रही है, लेकिन इसमें सुरक्षा का मुद्दा है. हर बेकरी के लिए औसतन एलपीजी की आवश्यकता 10 सिलेंडरों से कम नहीं होगी, जो किसी दुर्घटना की स्थिति में जान-माल की हानि का कारण बन सकती है. इसके अलावा, मुंबई में पीएनजी के लिए हर जगह बुनियादी ढांचा उपलब्ध नहीं है.''

Advertisement

GBS: Pune में फैल रहा GBS Syndrome क्या है, Expert ने बताए लक्षण, कारण, इलाज व बचाव | Guillain-Barre Syndrome Kya hai | Read

Advertisement

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Delhi CM Rekha Gupta: क्या आपको भी मिलेंगे 2500 रूपये, महिला समृद्धि योजना में किसे मिलेगा फायदा?