Moong Dal Kabab Recipe: पोषण के साथ चाहते हैं स्वाद का तड़का तो जरूर ट्राई करें मूंग दाल कबाब, यहां है आसान रेसिपी

Moong Dal Kabab Recipe: मूंग दाल से बनाएं ये टेस्टी कबाब, खाने में टेस्टी और सेहत से भरपूर ये कबाब आप शाम को चाय के साथ या दिन में ब्रेकफास्ट पर भी खा सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 7 mins
Moong Dal Kabab Recipe: पोषण के साथ स्वाद का भरपूर कॉम्बिनेशन

Moong Dal Kabab: मूंग दाल का नाम सुनते ही कई लोग मुंह बनाने लगते हैं. आमतौर पर लोग इस दाल को बीमारी में खाते हैं. यही वजह है कि कई लोगों को खासतौर पर बच्चों को यह पसंद नहीं होती है. लेकिन मूंग दाल प्रोटीन, विटामिन और मिनरल्स का खजाना होती है जो हमारे स्वास्थय के लिए बेहद फायदेमंग है. इसमें पाए जाने ये खास गुण हमें कई तरह की बीमारियों से बचाकर रखते हैं. इसलिए आज हम आपको मूंग दाल से बनने वाली एक ऐसी रेसिपी बताएंगे. जिसको हर कोई बड़े मन से खाएगा. हम आपको बताएंगे मूंग दाल से बनने वाले कबाब, ये खाने में बेहद स्वादिष्ट होते हैं. तो चलिए जानते हैं मूंग दाल कबाब बनाने की रेसिपी. 

हरी मूंग दाल से बनने वाली ये पांच हेल्दी रेसिपीज करें ट्राई

इस साल पूरे साल ट्रेंड में रहे ये 5 हेल्दी स्नैक्स

पनीर से बनाएं ये सॉफ्ट क्रिस्पी पकौड़े, खाने के बाद हर कोई पूछेगा कैसे बनाया

मूंग दाल कबाब सामग्री ( Moong Dal Kabab Ingredients):

  • हरी मूंग दाल - 1 कप
  • दही - 1/2 कप
  • घी - 3 टेबल स्‍पून
  • लहसुन - 6 कली
  • हरी मिर्च - 2
  • जीरा - 1/2 टेबल स्‍पून
  • काली मिर्च पाउडर - 1/2 टेबल स्‍पून
  • लाल मिर्च पाउडर - 1 टेबल स्‍पून
  • गरम मसाला पाउडर - 1/2 टेबल स्‍पून
  • नमक - स्वादानुसार

मूंग दाल कबाब रेसिपी (Moong Dal Kabab Recipe):

  1. मूंग दाल कबाब बनाने के लिए आप रात में दाल को धुलकर पानी में भिगोकर रख दें. 
  2. दूसरे दिन सुबह मूंग दाल को धुलकर उसका पानी निकाल दें. 
  3. अब एक पैन में तेल गर्म करें और इसमें जीरा, पिसा हुआ लहसुन डालकर कुछ सेकेंड चलाएं, इसके बाद इसमें धुली हुई मूंगदाल और नमक डालकर मिक्स करें. 
  4. धीमी आंच पर मूंग दाल को ढ़ककर पकाएं और थोड़ी-थोड़ी देर में इसको चलाती रहें, ताकि ये नीचे लग ना जाएं. 
  5. जब आपकी दाल पूरी तरह से पक जाएं तो एक प्लेट में इसे ठंडा होने के लिए निकाल कर रख दें. 
  6. दाल के ठंडा होने पर इसे मिक्सर में डालकर अच्छे से पीसकर पेस्ट बना लें. 
  7. अब इस पेस्ट को एक बाउल में निकालें और इसमें काली मिर्च, कटी हुई हरी मिर्च, गरम मसाला, लाल मिर्च पाउडर और स्वादानुसार नमक डालकर अच्छे से मिक्स करें.
  8. ध्यान रखें कि आप इसनें नमक को टेस्ट कर लें क्योंकि दाल को पकाते समय भी आपने इसमें नमक मिलाया था. 
  9. अब दाल में दही को डालें और अच्छे से मिक्स करें.
  10. अब इस पेस्ट को अपनी पसंद के अनुसार हाथों से दबाकर शेप दें. पूरी दाल की आप टिक्की बनाकर एख प्लेट में निकालकर रख लें. 
  11. इसके बाद एक पैन में तेल गर्म करें और उसमें इन सारी टिक्कियों को तेज आंच पर शैलो फ्राई करें. 
  12. ध्यान रखें कि तेल ना तो बहुत कम हो और ना ही बहुत ज्यादा. चारों तरफ से टिक्की को अच्छे से सेंक लें. 
  13. सभी तरफ से जब टिक्की पर डार्क ब्राउन कलर आ जाए तो समझ जाएं कि आपके कबाब बनकर तैयार हैं. 
  14. अब इसे प्लेट पर निकालें और अपनी पसंदीदा चटी के साथ इसे खाएं.
Featured Video Of The Day
France Prime Minister François Bayrou की पोल रेटिंग फ़्रांस के राष्ट्रपति Emmanuel Macron के लिए झटका