ब्लड प्रेशर को करना है कंट्रोल तो नाश्ते में खाएं इस चीज से बने पराठे डायबिटीज भी होगा...

Mooli For Blood Pressure: मूली ब्लड प्रेशर की समस्या को कम करने में मददगार हो सकती है. मूली शरीर को पोटैशियम प्रदान कराती है. जिससे ब्लड प्रेशर को कंट्रोल किया जा सकता है.

Advertisement
Read Time: 3 mins
Mooli Paratha For Nashta: ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने के लिए रोज खाएं ये पराठा.

मूली एक ऐसी सब्जी है जिसे सेहत के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है. मूली (Benefits Of Radish) को हम ज्यादातर सलाद, सब्जी, अचार और पराठे के रूप में इस्तेमाल करते हैं. मूली को ब्लड प्रेशर के मरीजों के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है. अगर आप ब्लड प्रेशर के मरीज हैं तो अपनी डेली डाइट में मूली को शामिल कर सकते हैं. आपको बता दें कि मूली में कैल्शियम, फॉस्फोरस और विटामिन सी के अलावा आयरन भी काफी मात्रा में पाया जाता है. मूली में पाए जाने वाले तत्व कई बीमारियों से बचाने में मददगार हो सकते हैं. तो चलिए जानते हैं नाश्ते में कैसे बनाएं मूली के पराठे.

कई शोधों में कहा गया है कि मूली ब्लड प्रेशर की समस्या को कम करने में मददगार हो सकती है. मूली शरीर को पोटैशियम प्रदान कराती है. जिससे ब्लड प्रेशर को कंट्रोल किया जा सकता है. आप नाश्ते में मूली के पराठे खा सकते हैं. 

ये भी पढ़ें- सावधान! जरूरत से ज्यादा पिस्ता का सेवन सेहत के लिए हो सकता है खरतनाक, यहां जानें बड़े नुकसान

Advertisement

कैसे बनाएं मूली के पराठे- How To Make Mooli Paratha For Breakfast:

सामग्री

  • आटा
  • तेल
  • मूली
  • अजवाइन
  • हरी मिर्च, बारीक कटा हुआ
  • लाल मिर्च पाउड
  • हरा धनिया
  • स्वादानुसार नमक
  • गरम मसाला

विधि-

मूली के पराठे बनाने के लिए सबसे पहले, आटा और तेल के साथ एक नरम आटा गूंध लें. धीरे-धीरे पानी डालकर आटा गूंध लें. इसे कुछ देर रेस्ट दें. इसी बीच, मूली को अच्छे से धोकर, छीलकर कद्दूकस कर लीजिए. स्टफिंग तैयार करने के लिए मूली को निचोड़ कर एक बाउल में निकाल लें. कटी हुई हरी मिर्च, गरम मसाला, लाल मिर्च पाउडर, अजवाइन और ताज़ा हरा धनिया डालें. सब चीजों को एक साथ मिला लें. तैयार आटे को समान भागों में बांट लें. मूली का मिश्रण भरें, आटे को चारों तरफ से गूंथ लें और इसे समान रूप से बेल लें. तवा मीडियम आंच पर गर्म करें, पराठा डालें और इसे पकने दें. अब पराठे को पलट दें और थोडा़ सा घी लगाएं. इसे दोनों तरफ से गोल्डन ब्राउन होने तक सेक लें. मूली पराठा तैयार है! इसे चटनी और अचार के साथ सर्व करें. 

Advertisement

How to Clean Your Vagina and Vulva | बेटी को सिखाएं प्राइवेट पार्ट (Private Part) की सफाई कैसे करे

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maharashtra Legislative Council की 11 सीटों के लिए 12 उम्मीदवार, कौन मारेगा बाज़ी? | Hot Topic