क्या आप जानते हैं नारियल पानी पीने का सही तरीका, ये चीज मिलाकर पीने से मिलेंगे दोगुने फायदे

Coconut Water Benefits: नारियल पानी का सेवन सेहत के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है. सर्दियां हो या गर्मियां इसका सेवन हर मौसम में किया जाता है. खासतौर से गर्मियों में लोग इसका सेवन ज्यादा मात्रा में करने लगते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुछ चीजों के साथ इसका सेवन सेहत के लिए बेहद लाभदायी हो सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Coconut water Benefits: नारियल पानी कैसे पीना चाहिए.

Coconut Water Benefits: नारियल पानी का सेवन सेहत के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है. सर्दियां हो या गर्मियां इसका सेवन हर मौसम में किया जाता है. खासतौर से गर्मियों में लोग इसका सेवन ज्यादा मात्रा में करने लगते हैं. इसमें पाए जाने वाले एंटीऑक्सीडेंट गुण, इलेक्ट्रोलाइट्स, विटामिन और मिनरल्स शरीर को एनर्जी और ताकत देने के अलावा और भी कई लाभ पहुंचाते हैं. अगर आप भी इसका सेवन करते हैं तो आपको पता होना चाहिए कि नारियल पानी के साथ कुछ चीजों को मिलाकर पीने से इसके फायदे दोगुने हो सकते हैं. आइए जानते हैं नारियल पानी के साथ क्या मिलाकर पीना चाहिए. 

नारियल पीने में ये चीजें मिलाकर पीने से मिलेगा फायदे ( Mix These Things With Coconut Water for extra Benefits)

15 मिनट में जमाना है दही तो ट्राई करें ये टिप्स, झटपट जमेगा बाजार जैसा गाढ़ा दही

नींबू 

नारियल पानी में आप नींबू को मिलाकर भी इसका सेवन कर सकते हैं. नारियल पानी और नींबू दोनों ही एंटी-ऑक्सीडेंट और विटामिन सी से भरपूर होता है जो शरीर में इलेक्ट्रोलाइट को संतुलित रखने में मदद कर सकता है. इसके साथ ही नींबू मिलाकर पीने से बॉडी को डिटॉक्स करने और वजन कम करने में भी मदद मिल सकती है. 

सब्जा सीड्स 

इसके अलावा आप नारियल पानी में सब्जा सीड्स यानि की तुलसी के बीजों को मिलाकर भी इसका सेवन कर सकते हैं. सब्जी सीड्स के साथ इसका सेवन करने से यह पाचन को दुरूस्त रखता है और पेट को ठंडक देता है. 

Advertisement

सौंफ

आप नारियल के पानी में सौंफ को भिगोकर भी इसका सेवन कर सकते हैं. यह दोनों ही पेट को ठंडक देने में मदद करेंगे. इसके साथ ही यह डाइजेशन को बेहतर बनाकर कब्ज से राहत दिलाने में मदद कर सकता है.

Advertisement

History of Samosa- Swaad Ka Safar | समोसे का इतिहास | जानें ईरान से भारत कैसे पहुंचा समोसा

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mumbai: तीनों सेनाओं की बेटियां समुद्र पर निकलीं इतिहास रचने | Triveni Sea Circumnavigation