चाय की पत्ती के साथ इन चीजों को मिलाकर लोहे की कढ़ाई में बनाएं ये तेल, ऐसे काले होंगे बाल कि फिर नहीं लगानी पड़ेगी मेहँदी और कलर

White Hair Home Remedies: बालों का सफेद होना आज के समय में एक ऐसी समस्या बन गया है जिससे अमूमन लोग परेशान रहते हैं. बता दें कि लोहे की कढ़ाई और आपके किचन में मौजूद कुछ चीजें आपके बालों को जड़ से काला करने में मदद कर सकती हैं आइए जानते हैं कैसे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
बालों को काला करने में मदद करेगा ये होममेड ऑयल.

White Hair Home Remedies: बालों का सफेद होना आज के समय में एक ऐसी समस्या बन गया है जिससे अमूमन लोग परेशान रहते हैं. एक समय था जब बढ़ती उम्र के साथ बाल सफेद होते थे लेकिन आज के समय में ऐसा नहीं है. कम उम्र में ही लोगों के बाल सफेद हो रहे हैं. ऐसे में इन सफेद बालों को छिपाने के लिए लोग बाजार में मिलने वाले केमिकल प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल कर रहे हैं जो वक्ती तौर पर तो बालों को काला कर देते हैं लेकिन इनमें मौजूद केमिकल कई बार बालों को और खराब कर देता है. इसके साथ ही कुछ ही दिनों में बालों का रंग उतरने लग जाता है. ऐसे में आज हम आपको एक ऐसा नुस्खा बताएंगे जो आपके किचन में मौजूद लोहे की कढ़ाई में तैयार किया जाता है. इस नुस्खे में उन सभी चीजों का इस्तेमाल किया गया है जो आपके बालों को काला करने के साथ-साथ उन्हें नरिश भी करेंगी और स्ट्रांग भी बनाएंगा. आइए जानते हैं इन नुस्खे को बनाने का तरीका.

बालों को नेचुरली काला करने का देसी नुस्खा ( White Hair Home Remedies)

बालों को नेचुरली काला करने के लिए जो सामग्री चाहिए वो आपके किचन में आसानी से मिल जाएगी.

  • चाय पत्ती 
  • सरसों का तेल 
  • भृंगराज पाउडर
  • आंवला पाउडर
  • कलौंजी पाउडर
  • लोहे की कढ़ाई

इस नुस्खे को बनाने के लिए सबसे पहले एक लोहे की कढ़ाई लें और उसमें चाय की पत्ती डालें. अब इसमें सरसों का तेल डालकर गैस पर रखें. हल्का गर्म होने पर इसमें भृंगराज पाउडर, आंवला पाउडर और कलौंजी पाउडर डालकर सभी चीजों को कम से कम 8-10 मिनट तक पका लें. इसके बाद इसे कटोरी में छान कर तेल निकाल लें. आपका तेल बनकर तैयार है. हफ्ते में 2 बार रात को इस तेल को लगाकर छोड़ दें और सुबह धोलें. ये नुस्खा आपको बालों को जड़ से काला करने में मदद करेगा.

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Advertisement
Featured Video Of The Day
UP Madarsa Board Act संवैधानिक या असंवैधानिक? Supreme Court का अहम फैसला आज