Migrain और सरदर्द से 5 मिनट में मिलेगा आराम, योग गुरु ने बताया इलाज

Migrain Aur Headache Ka Ilaaj: माइग्रेन का दर्द असहनीय होता है इसको कम करने के लिए दवाओं का सेवन करना पड़ता है, जिससे दर्द से तो राहत मिल जाती है. लेकिन इस समस्या को जड़ से खत्म करने के लिए क्या करें आइए जानते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Migrain Home Remedies: माइग्रेन के दर्द से तुरंत मिलेगी राहत.

Migrain Aur Headache Ka Ilaaj: द योगा इंस्टिट्यूट, जो विश्व की सबसे प्राचीन योग संस्थाओं में से एक है, माइग्रेन जैसी गंभीर समस्या से राहत पाने के लिए योग और प्राकृतिक तकनीकों के बारे में बताया है. माइग्रेन का दर्द अक्सर असहनीय होता है और व्यक्ति के पूरे दिन को पूरी तरह प्रभावित कर देता है. ऐसे में अगर आप हर रोज योग और सही लाइफस्टाइल अपनाते हैं तो आपको इस समस्या को काफी हद तक कम करने में मदद मिल सकती है. तो चलिए जानते हैं माइग्रेन और सिरदर्द से मिनटों में राहत पाने के लिए क्या करें. 

माइग्रेन अटैक्स को कम कैसे करें

माइग्रेन अटैक्स को कम करने के लिए कपालभाति एक असरदायी प्राणायाम साबित हो सकता है. इसको करना बहुत ही आसान है. सबसे पहले शांत जगह पर बैठकर पीठ को सीधा रखें और आंखें बंद कर लें. एक छोटी सांस अंदर भरें और उसे जोर से बाहर निकाल दें. इस प्रोसेस में पेट या छाती पर किसी भी तरह का दबाव नहीं डालना चाहिए. सांस को गले तक भरना है और वहीं से बाहर छोड़नी है. इस तरह 10 बार सांस को अंदर और बाहर करें. इसे एक राउंड माना जाएगा. ऐसे कुल तीन राउंड करें. धीरे-धीरे इसकी संख्या बढ़ाएं.

ये भी पढ़ें: रोजाना खाली पेट 7 दिन तक देसी आंवले का जूस पीने से क्या होता है?

माइग्रेन अटैक्स को कैसे कम करें

योग गुरु हंसा जी योगेंद्र के अनुसार, माइग्रेन का दर्द जब बहुत तेज हो तो दवा लेना जरूरी हो जाता है, लेकिन दर्द को बार-बार लौटने से रोकने के लिए कुछ प्राकृतिक उपाय बेहद लाभकारी हैं. दर्द के समय एक विशेष ड्रिंक तैयार की जा सकती है. इसके लिए एक कप पानी में एक-दो नीम के पत्ते और एक चम्मच आंवला पाउडर डालकर अच्छी तरह उबालें. फिर इसे छानकर पी लें. इससे सिर दर्द में तुरंत राहत मिल सकती है.

मालिश करें

इसके साथ ही सिर में रक्त संचार बढ़ाना और रिलैक्सेशन बेहद जरूरी है. हल्के हाथों से सिर पर तेल की मालिश करें, मन को शांत रखें. कपाल रुद्र, कर्ण रुद्र जैसी शुद्धिकरण क्रियाएं भी माइग्रेन में लाभ दिला सकती हैं. इसके रोजाना अभ्यास से सिर की नसों में संकुचन कम होता है और इससे धीरे-धीरे माइग्रेन के दर्द से छुटकारा मिल सकता है.

History of Samosa- Swaad Ka Safar | समोसे का इतिहास | जानें ईरान से भारत कैसे पहुंचा समोसा

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
'जूते से मारो...'Bangladesh Violence को लेकर Maulana Sajid Rashidi ने दिया बड़ा बयान