Mexico Students Record: दुनिया की सबसे लंबी ब्रेड बनी 'बच्‍चों का खेल', 90 घंटे से ज्‍यादा टाइम में बना ये Guinness Record

छात्रों ने 6 जनवरी को थ्री किंग्स फेस्ट डे मनाने के लिए फ्रेश बेक की गई ब्रेड की रिकॉर्ड-ब्रेकिंग लाइन बनाकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज किया.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
मैक्सिको के छात्रों ने बनाया नया वर्ल्ड रिकॉर्ड

खाना बनाना एक कला है, इस बात से अधिकतर लोग सहमत होंगे. खाना बनाने के लिए आपको सिर्फ सामान या अच्छे मसालों की जरूरत नहीं पड़ती है बल्कि इसके साथ ही आपको चाहिए कि आपने उसे कितने मन से बनाया है. कहते हैं ना खाने का टेस्ट तब और ज्यादा बढ़ जाता है जब आपने उसे पूरे मन से बनाया हो. अंडा उबालने से लेकर अपने घर वालों के लिए पूरा खाना बनाना हो इसके लिए आपको इंग्रेडिएंट्स के साथ खाना बनाने की चाह भी होनी चाहिए और जब इसमें कॉम्पटीशन आ जाए तो फिर ये और ज्यादा मजेदार हो जाता है. जब बात रिकॉर्ड बनाने की हो तब तो कहना ही क्या. कुछ ऐसा ही हुआ है बाजा कैलिफोर्निया के यूनिवर्सिडाड विजकाया मेक्सिकैली में स्टूडेंट्स के साथ. वहां के स्टूडेंट्स ने 2.8 मील लंबी (4.8 किमी से अधिक) 14,360 फ्रेश बेक्ड ब्रेड को जोड़कर एक लंबी लाइन बनाने के साथ गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज किया. छात्रों ने 6 जनवरी को थ्री किंग्स फेस्ट डे मनाने के लिए ये फ्रेश बेक की गई ब्रेड की रिकॉर्ड-ब्रेकिंग लाइन बनाई. उन्होंने रोस्का डे रेयेस ब्रेड की 14,360 ब्रेड बेक कीं, जिन्हें किंग्स केक भी कहा जाता है.

क्या आप जानते हैं? एक साथ क्यों नहीं खाना चाहिए पालक और पनीर-Expert Suggests

Universidad Vizcaya Mexicali ने उस मूमेंट का एक वीडियो शेयर किया है जब उन्हें गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड से सम्मानित किया गया था. इस क्लिप में लोगों को चियर करते देखा जा सकता है. इस क्लिप के साथ एक कैप्शन लिखा जो इस प्रकार था, "हमने यह कर दिखाया! लगातार 90 घंटे से भी ज्‍यादा देर तक काम करने के बाद, विश्वविद्यालय ने आधिकारिक तौर पर दुनिया में सबसे लंबी ब्रेडलाइन के गिनीज रिकॉर्ड को तोड़ दिया."

यहां देखें वीडियो:

Advertisement

इस रिकॉर्ड को तोड़ने की लाजवाब तैयारी को लेकर विश्वविद्यालय के इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक दूसरा पोस्‍ट भी शेयर किया गया है. इसके कैप्शन में लिखा था - ''टेलेंट‍िड लड़के, Campus Playa del Carmen की तरफ से Rosca de Reyes now के लिए पूरी मेहनत करते हमारे छात्र.''

Advertisement

सर्दियों के मौसम में हर रोज मेवे खाने से होंगे ये जबरदस्त फायदे, कई बीमारियों से होगा बचाव

यहां देखें वीडियो:

Advertisement

लास्ट रिकॉर्ड 2020 में मैक्सिको में बनाया गया था. पिछली बार, टिज़िमिन के युकाटेकन शहर ने 9,874 फीट (3.2 किमी) लंबी एक पेस्ट्री बेक करके किंग्स डे मनाया था, जो एक नया रिकॉर्ड बना था. नगर परिषद ने तीन लोकल बेकरियों को रोस्का डे रेयेस उर्फ ​​​​थ्री किंग्स ब्रेड पकाने के लिए एक साथ काम करने के लिए चुना था.

Advertisement

जनवरी 2019 में 6,776.3 फीट लंबे रोस्का डे रेयेस का रिकॉर्ड बना था, जो टिज़िमिन के युकाटेकन शहर में बनाई गई ब्रेड ने साल्टिलो शहर से गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया था.

Featured Video Of The Day
AAP Candidate List: AAP की पहली लिस्ट जारी, 11 में से 6 दल बदलुओं को दिए टिकट | Khabron Ki Khabar
Topics mentioned in this article