खाना बनाना एक कला है, इस बात से अधिकतर लोग सहमत होंगे. खाना बनाने के लिए आपको सिर्फ सामान या अच्छे मसालों की जरूरत नहीं पड़ती है बल्कि इसके साथ ही आपको चाहिए कि आपने उसे कितने मन से बनाया है. कहते हैं ना खाने का टेस्ट तब और ज्यादा बढ़ जाता है जब आपने उसे पूरे मन से बनाया हो. अंडा उबालने से लेकर अपने घर वालों के लिए पूरा खाना बनाना हो इसके लिए आपको इंग्रेडिएंट्स के साथ खाना बनाने की चाह भी होनी चाहिए और जब इसमें कॉम्पटीशन आ जाए तो फिर ये और ज्यादा मजेदार हो जाता है. जब बात रिकॉर्ड बनाने की हो तब तो कहना ही क्या. कुछ ऐसा ही हुआ है बाजा कैलिफोर्निया के यूनिवर्सिडाड विजकाया मेक्सिकैली में स्टूडेंट्स के साथ. वहां के स्टूडेंट्स ने 2.8 मील लंबी (4.8 किमी से अधिक) 14,360 फ्रेश बेक्ड ब्रेड को जोड़कर एक लंबी लाइन बनाने के साथ गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज किया. छात्रों ने 6 जनवरी को थ्री किंग्स फेस्ट डे मनाने के लिए ये फ्रेश बेक की गई ब्रेड की रिकॉर्ड-ब्रेकिंग लाइन बनाई. उन्होंने रोस्का डे रेयेस ब्रेड की 14,360 ब्रेड बेक कीं, जिन्हें किंग्स केक भी कहा जाता है.
क्या आप जानते हैं? एक साथ क्यों नहीं खाना चाहिए पालक और पनीर-Expert Suggests
Universidad Vizcaya Mexicali ने उस मूमेंट का एक वीडियो शेयर किया है जब उन्हें गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड से सम्मानित किया गया था. इस क्लिप में लोगों को चियर करते देखा जा सकता है. इस क्लिप के साथ एक कैप्शन लिखा जो इस प्रकार था, "हमने यह कर दिखाया! लगातार 90 घंटे से भी ज्यादा देर तक काम करने के बाद, विश्वविद्यालय ने आधिकारिक तौर पर दुनिया में सबसे लंबी ब्रेडलाइन के गिनीज रिकॉर्ड को तोड़ दिया."
यहां देखें वीडियो:
इस रिकॉर्ड को तोड़ने की लाजवाब तैयारी को लेकर विश्वविद्यालय के इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक दूसरा पोस्ट भी शेयर किया गया है. इसके कैप्शन में लिखा था - ''टेलेंटिड लड़के, Campus Playa del Carmen की तरफ से Rosca de Reyes now के लिए पूरी मेहनत करते हमारे छात्र.''
सर्दियों के मौसम में हर रोज मेवे खाने से होंगे ये जबरदस्त फायदे, कई बीमारियों से होगा बचाव
यहां देखें वीडियो:
लास्ट रिकॉर्ड 2020 में मैक्सिको में बनाया गया था. पिछली बार, टिज़िमिन के युकाटेकन शहर ने 9,874 फीट (3.2 किमी) लंबी एक पेस्ट्री बेक करके किंग्स डे मनाया था, जो एक नया रिकॉर्ड बना था. नगर परिषद ने तीन लोकल बेकरियों को रोस्का डे रेयेस उर्फ थ्री किंग्स ब्रेड पकाने के लिए एक साथ काम करने के लिए चुना था.
जनवरी 2019 में 6,776.3 फीट लंबे रोस्का डे रेयेस का रिकॉर्ड बना था, जो टिज़िमिन के युकाटेकन शहर में बनाई गई ब्रेड ने साल्टिलो शहर से गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया था.