Masala Idli Recipe: स्नैक्स में चाहते हैं कुछ स्वादिष्ट और स्वस्थ तो आजमाएं मसाला इडली की आसान रेसिपी

Masala Idli Recipe: अगर आप भी स्नैक्स में कुछ हेल्दी खाना चाहते हैं तो आप मसाला इडली को ट्राई कर सकते हैं. मसाला इडली एक हेल्दी और टेस्टी रेसिपी है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Masala Idli Recipe: देशभर में आपको इडली की कई वैराइटी मिल जाएंगी.
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • इडली एक साउथ इंडियन डिश है.
  • मसाला इडली एक हेल्दी डिश है.
  • मसाला इडली को आसानी से बना सकते है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Masala Idli Recipe: हर इंडियन शाम की चाय के साथ कुछ टेस्टी स्नैक्स खाना पसंद करते हैं. और हमारे पास अनगिनत स्नैक्स आइटम हैं जैसे, समोसा, चाट, ब्रेड पकौड़ा, भजिया आदि. लेकिन रोज-रोज इस तरह का ऑयली फूड्स खाना सेहत के लिए हानिकारक हो सकता है. तो अगर आप भी स्नैक्स में कुछ हेल्दी और टेस्टी खाना चाहते हैं तो आप मसाला इडली को ट्राई कर सकते हैं. मसाला इडली एक हेल्दी और टेस्टी रेसिपी है. आपको बता दें कि इडली एक साउथ इंडियन डिश है जिसे पूरे देश में पसंद किया जाता है. आज देशभर में आपको इडली की कई वैराइटी मिल जाएंगी. और उन्हीं में से एक है मसाला इडली. तो चलिए बिना किसी देरी के जानते हैं मसाला इडली बनाने की आसान रेसिपी.

मसाला इडली बनाने की सामग्री-

  • सूजी
  • तेल
  • लाल मिर्च
  • कढ़ी पत्ता
  • राई
  • खट्टा दही
  • ईनो या फ्रूट सॉल्ट

Tips To Reduce Chilli: सब्जी में अगर ज्यादा डल गई है मिर्च तो अपनाएं शेफ पंकज के ये आसान नुस्खे

कैसे बनाएं मसाला इडली रेसिपी- How To Make Masala Idli Recipe:

सिर्फ 30 मिनट में बनाएं ये बेहतरीन 5 इंडियन Kadhai Recipe

मसाला इडली बनाने के लिए सबसे पहले एक पैन में तेल को गर्म करें.

फिर इसमें कढ़ी पत्ता, मिर्च और राई डालें.

इसके बाद इसमें सूजी डालकर हल्की आंच पर भूनें.

सूजी के भुन जाने के बाद इसे ठंडा होने के लिए रख दें.

फिर दही डालकर अच्छी तरह फेंटे.

कुछ देर के लिए रेस्ट दें. 

इसके बाद इसमें ईनो मिलाएं, ध्यान रखें ईनो या फ्रूट सॉल्ट तब मिलाएं जब आपको इडली बनाना हो.

फिर इसे इडली मेकर में डालकर 5-8 मिनट के लिए भाप में पकाएं.

फिर देखें इडली पक गई है या नहीं अगर नहीं पकी तो इसे कुछ देर और पकाएं.

एक प्लेट में निकालकर सांभर या चटनी के साथ सर्व करें. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Bareilly की तरह Gujarat में 190 घरों पर बुलडोजर | Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon | CM Yogi