गैस खत्म हो गई, तो शख्स ने सब्जी पकाने के लिए लगाया ऐसा जुगाड़ देख हंसी नहीं रोक पाएंगे आप, लोग बोले- भाई ये खतरनाक है

Cooking With Water Heater Rod: वीडियो में गैस खत्म होने के बाद शख्स बड़े ही यूनिक तरीके से सब्जी पकाता नजर आ रहा है. शख्स ने ऐसा जुगाड़ लगाया है जिसे देख आप भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे और अपना माथा ठोक लेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
शख्स ने पानी गर्म करने वाले रोड से पकाई सब्जी, वायरल हो रहा मजेदार वीडियो

Cooking With Water Heater Rod: सोचिए कि आप ऑफिस जाने की जल्दबाजी में अपने लिए और फैमिली के लिए खाना पका रहे हैं और ऐन मौके पर गैस खत्म हो जाए तो भला इससे बुरा और क्या हो सकता है. ऐसे में आप क्या करेंगे? इस सवाल का एक मजेदार जवाब एक वायरल वीडियो लेकर आया है. वीडियो में गैस खत्म होने के बाद शख्स बड़े ही यूनिक तरीके से सब्जी पकाता नजर आ रहा है. शख्स ने ऐसा जुगाड़ लगाया है जिसे देख आप भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे और अपना माथा ठोक लेंगे.

सब्जी पकाने का अनोखा तरीका

Silu Majih नाम के यूजर ने ये वीडियो इंस्टाग्राम  पर शेयर किया गया है. इस वीडियो में पानी गर्म करने के इलेक्ट्रिक रॉड से सब्जी पकाई जा रही है. वीडियो में देखा जा सकता है कि गैस सिलेंडर उलट कर रखा हुआ है यानी सिलेंडर खत्म हो गई है, तो शख्स ने इस अनोखे जुगाड़ को आजमाया है. इलेक्ट्रिक रॉड को प्लग में लगाकर इसे सब्जी से भरी कढ़ाई में डाल दिया है.

सब्जी उबलती हुई नजर आ रही है. ये कढ़ाई भले ही गैस स्टोव पर रखी नजर आती है, लेकिन फ्लेम नहीं चल रही बल्कि इलेक्ट्रिक रॉड से सब्जी पकाने की कवायद चल रही है.

यहां देखें वीडियो   

यूजर्स ने किए मजेदार कमेंट्स

वीडियो को इंस्टाग्राम पर 15 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है और 4 लाख से अधिक लाइक्स इस पर आए हैं. वीडियो पर लोग मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, अब चम्मच लेकर इसे चलाना मत, वरना जोर का झटका लगेगा. दूसरे ने लिखा, गैस को उसकी औकात दिखा दी. तीसरे यूजर ने लिखा, ये टेक्नॉलोजी इंडिया से बाहर नहीं जानी चाहिए. वहीं कुछ यूजर्स ने इस तरकीब को हानिकारक और खतरनाक बताया.

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Advertisement
Featured Video Of The Day
Indian Student Shot Dead in US: भारतीय छात्र की Washington DC में गोली मारकर हत्या | Hyderabad
Topics mentioned in this article