मलाइका अरोड़ा ने अपने "क्रिसमस सेलीब्रेशन" की झलक शेयर की, जिसको देखकर आपके मुंह में भी आ जाएगा पानी

Malaika Christmas Celebration: मलाइका अरोड़ा क्रिसमस 2023 मनाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं, और हमें हाल ही में उनकी क्रिसमस की तैयारी की एक झलक देखने को मिली है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
मलाइका अरोड़ा सोशल मीडिया पर अपनी लाइफ के ग्लिंप्स शेयर करती रहती हैं.

क्रिसमस बस आने ही वाला है और हम सभी मिठाइयों के बारे में सोचने से खुद को नहीं रोक सकते. ईमानदारी से कहूं तो, हमारी पसंदीदा हस्तियां भी हमसे अलग नहीं हैं और ऐसा लग रहा है कि इस साल सांता थोड़ा जल्दी ही मलाइका अरोड़ा के पास आ गए. क्योंकि उन्हें "क्रिसमस " का अपना हिस्सा पहले ही मिल चुका है. सेलिब्रिटी डांस शो झलक दिखला जा 11 की शूटिंग में बिजी हैं और मलाइका को अपनी वैनिटी वैन में कुछ क्रिसमस ट्रीट के मजे लेते हुए देखा गया. उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक वीडियो शेयर किया. जिसमें वो क्लिप खुलते ही शानदार चीजों से भरे दो बक्से दिखाती हैं जो वास्तव में आपके पेट को खुश होकर नाचने पर मजबूर कर सकते हैं. पहले डिब्बे में कई कलर की आइसिंग से डेकोरेट किए गए कपकेक थे. इसे दिखाते हुए, मलाइका को यह कहते हुए सुना जा सकता है, “नाइस क्रिसमस चीयर!” उन्होंने बीच में चॉकलेट हार्ट से सजे कुकीज से भरे बॉक्स की एक झलक भी शेयर की. उन्होंने वीडियो को "हैप्पी हॉलीडेज" के GIF के साथ शेयर किया.

ये भी पढ़ें: एक्ट्रेस मलाइका ने अपने मां के हाथ की बनी इस डिश का उठाया लुत्फ, यहां देखें क्या था खास...

Photo Credit: Instagram/Malaika Arora

बता दें कि ये कोई पहली बार नही है जब मलाइका ने अपनी फूड डायरी से अपने फैंस के मुंह में पानी ला दिया है. इसके पहले भी वो कई तरह के ऐसे वीडियोज और स्टोरी शेयर की हैं जिसमें उनका फूड लव देखने को मिलता है. इसके पहले भी कई बार वो अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज़ पर घर के बने खाने की फोटो शेयर करती रही हैं. एक बार फिर से मलाइका ने 'घर का खाना' की एक फोटो शेयर की है, और हम सभी इससे खुद को कनेक्ट कर सकते हैं. आधी खाई हुई प्लेट में हम चावल, आलू की सब्जी, कुछ साग और मछली देख सकते हैं. पूरी स्टोरी के लिए यहां क्लिक करें.

Advertisement

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bhopal: Ex Constable Saurabh Sharma के घर 9 दिन से जारी Raid में मिला 93 Crore का खजाना | Top News
Topics mentioned in this article