इस स्वादिष्ट चिकन हॉट डॉग के साथ अपने वीकेंड को बनाएं स्पेशल- Recipe Video Inside

हॉट डॉग के साथ सिर्फ एक ही समस्या है, सॉसेज कई प्रकार के मीट से बना होता है जिसे भारतीय पसंद नहीं करते हैं, जिससे हर किसी के लिए इसका मजा लेना मुश्किल हो जाता है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins

पश्चिमी देशों के ऐसे बहुत से स्वादिष्ट व्यंजन है जो आज अन्य देशों सहित भारत में काफी पॉपुलर  हैं. फिर चाहे बर्गर हो या फिर पिज्जा सब अपने स्वाद की वजह से हर उम्र के लोगों के द्वारा पसंद किए जाते हैं. अब अगर स्नैक्स की बात करें तो हॉट डॉग लोकप्रिय स्नैक्स में से एक है. हॉट डॉग, जिसे फ्रैंकफर्टर और फुट लॉन्ग के रूप में भी जाना जाता है, दुनिया भर में सबसे व्यापक रूप आसानी से पाया जाता है. केचप, मस्टर्ड सॉस और मेयोनेज़ के साथ दो बन्स के बीच में सॉसेज को रखकर इस स्वादिष्ट स्नैक् को तैयार किया जाता है. इसकी लोकप्रियता इतनी बढ़ गई है आपको इसके कई वेज वर्जन भी देखने को मिलते हैं जिन्हें बनाने के लिए पनीर, सब्जी यहां तक की दाल का भी उपयोग किया जा सकता है.

हॉट डॉग के साथ सिर्फ एक ही समस्या है, सॉसेज कई प्रकार के मीट से बना होता है जिसे भारतीय पसंद नहीं करते हैं, जिससे हर किसी के लिए इसका मजा लेना मुश्किल हो जाता है. लेकिन फ्रिक न करें, हम हमेशा तरह आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प लेकर आए हैं. हमें यह चिकन हॉट डॉग रेसिपी मिली है जो इस क्लासिक वेस्टर्न स्ट्रीट-फूड लाजवाब स्वाद जोड़ देगी. अगर आप इस मजेदार चिकन हॉट डॉग को ट्राई करना चाहते हैं तो एनडीटीवी फूड की यह रेसिपी वीडियो आपके काम आ सकती है जिसे यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किया गया है. तो देर किस बात चलिए डालते हैं एक नजर इसकी रेसिपी पर जिसे आप सिर्फ कुछ ही मिनटों में तैयार कर सकते हैं.

आंखों पर पट्टी बांधकर बना शेफ ने बनाई नूडल्स की प्लेट, इंटरनेट पर लोग हुए इम्प्रेस (Watch Video)

कैसे बनाएं घर चिकन हॉट डॉग | चिकन हॉट डॉग रेसिपी:

1. सबसे पहले चिकन सॉसेज ​लें और एक पैन में थोड़ा तेल गरम करके इन्हें रोस्ट कर लें.

2. हॉट डॉग बन्स लें और इसे बीच में कट कर लें.

3. अब इसके बीच में सबसे पहले मेयोनेज लगाएं और फिर इसे रोस्टेड चिकन सॉसेज लगाएं.

4. इसके बाद मस्टर्ड सॉस लगाएं और इसके बाद इस पर ​चीज लगाकर सर्व करें.

5. आप चाहे तो इसमें लेट्यूस या अपनी मनपसंद सब्जी भी लगा सकते हैं.

चिकन हॉट डॉग की पूरी वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें:

Paneer Roll Gravy Recipe: इस स्वादिष्ट रेसिपी के साथ पनीर रोल्स को एक मजेदार ट्विस्ट दें

Featured Video Of The Day
Delhi Elections 2025: 'Congress के चुनाव का खर्चा BJP उठा रही है', CM Atishi ने लगाया आरोप