Mahalakshmi Vrat 2023: कब रखा जाएगा महालक्ष्मी व्रत? जानें पूजन विधि और भोग रेसिपी

Mahalaxmi Vrat Bhog 2023: हिंदू धर्म में महालक्ष्मी व्रत का बहुत महत्व है. इस व्रत से कई पौराणिक कथाएं भी जुड़ी हैं. इस व्रत में हाथी पर विराजित मां लक्ष्मी की पूजा की जाती है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Mahalakshmi Vrat 2023: माता लक्ष्मी की पूजा में फूल, फल और मीठे पकवान का भोग लगाया जाता है.

महालक्ष्मी व्रत भाद्रपद माह में रखा जाता है. यह 16 दिनों तक चलता है. इसबार महालक्ष्मी व्रत की शुरुआत 22 सितंबर से हुई थी. और अगले 16 दिनों तक यानी और 6 अक्टूबर 2023 पर इसका समापन होगा. इस दिन महालक्ष्मी का व्रत रखा जाएगा. हिंदू धर्म में इस व्रत का बहुत महत्व है. इस व्रत से कई पौराणिक कथाएं भी जुड़ी हैं. इस व्रत में हाथी पर विराजित मां लक्ष्मी की पूजा की जाती है. इसलिए इसे हाथी अष्टमी या हाथी पूजन भी कहा जाता है. मान्यता है कि इस व्रत को करने से घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है. माता अपने भक्तों पर हमेशा कृपा बनाए रखती हैं. तो चलिए जानते हैं माता लक्ष्मी को प्रसाद में क्या चढ़ाएं.

महालक्ष्मी व्रत स्पेशल प्रसाद रेसिपी- Mahalaxmi Vrat Special Bhog 2023:

1. पेड़ा रेसिपी-

माता लक्ष्मी की पूजा में फूल, फल और मीठे पकवान का भोग लगाया जाता है. आप माता लक्ष्मी को पेड़े का भोग लगा सकते हैं. पेड़े बनाना बहुत ही आसान है. पेड़े बनाने के लिए खोया और चीनी आवश्यक सामग्री है. इसके अलावा इलाइची पाउडर डालकर इसे खुशबूदार बनाया जाता है. खोए से बने पेड़े को आप व्रत के दौरान भी खा सकते हैं. पूरी रेसिपी के लिए यहां क्लिक करें.  

ये भी पढ़ें-Walnuts Eating Benefits: 1, 2, नहीं अखरोट खाने से मिलते हैं सेहत को ये 6 जबरदस्त फायदे, यहां देखें...

Advertisement

Photo Credit: NDTV Food

2. बूंदी के लड्डू-

आप माता को बूंदी से बने लड्डूओं का भोग भी लगा सकते हैं. इन्हें आसानी से घर पर बनाया जा सकता है. बूंदी के लड्डू बनाने के लिए सिर्फ आपको चने का आटा, घी, दूध, केसर और चीनी की जरूरत होती है. पूरी रेसिपी के लिए यहां क्लिक करें. 

Advertisement

ये भी पढ़ें- Cavity Home Remedies: दांतों में लंबे समय से लगे कीड़ों से छुटकारा दिलाएंगे ये घरेलू उपाय...

Advertisement

महालक्ष्मी व्रत पूजन विधि- Mahalaxmi Vrat Pujan Vidhi 2023:

महालक्ष्मी व्रत कर रहे हैं तो सबसे पहले इन दिन सुबह उठकर स्नान आदि करें और हाथ में जल लेकर व्रत का संकल्प करें. मंदिर की सफाई करें और वहां एक चौकी पर लाल कपड़ा बिछाएं. इसके बाद चौकी पर मां लक्ष्मी की मूर्ति स्थापित करें. ध्यान रखें कि इस दिन हाथी पर सवान मां लक्ष्मी की मूर्ति का पूजन किया जाता है और इसलिए यही मूर्ति स्थापित करें. फिर मां लक्ष्मी को फूलों का हार पहनाएं और सिंदूर से उनका तिलक करें. इसके बाद चंदन, अबीर, गुलाल, दूर्वा, लाल सूत, सुपारी, नारियल अर्पित करें. पूजा के दौरान सूत 16-16 की संख्या में 16 बार रखने चाहिए. इसके बाद धूप-दीप जलाएं और फिर हाथी की भी पूजा करें. अंत में भोग लगाएं और मां लक्ष्मी कथा व आरती पढ़कर पूजा सम्पन्न करें. 

Advertisement

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Mumbai में दिल दहला देने वाला Accident, 19 साल के किशोर ने 4 साल के बच्चे को कार से कुचला