MahaShivratri 2024: इस साल कब है महाशिवरात्रि? महादेव को लगाएं उनकी इन प्रिय चीजों का भोग, घर पर बनाकर करें तैयार

माना जाता है कि महाशिवरात्रि के दिन ही मां पार्वती और भगवान शिव का विवाह हुआ था. इस दिन भोलेनाथ को भांग, धतुरा, गंगाजल, मदार, चंदन और दूध-दही आदि चढ़ाया जाता है. आइए जानते हैं भोग में शिवजी को क्या चढ़ाना चाहिए.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
महाशिवरात्रि पर लगाएं इन खास चीजों का भोग.

MahaShivratri Bhog: हर साल महाशिवरात्रि (MahaShivratri 2024) पर भगवान शिव और माता पार्वती की खास पूजा अराधना की जाती है. भक्त व्रत का पालन कर विधि-विधान के साथ शिवजी और मां पार्वती की पूजा करते हैं. इस साल 8 मार्च को महाशिवरात्रि का त्योहार मनाया जाएगा. माना जाता है कि महाशिवरात्रि के दिन ही मां पार्वती और भगवान शिव का विवाह हुआ था. इस दिन भोलेनाथ को भांग, धतूरा, गंगाजल, मदार, चंदन और दूध-दही आदि चढ़ाया जाता है. इस दिन भगवान शिव को कुछ खास चीजों का भोग भी लगाते हैं. आइए जानते हैं महाशिवरात्रि पर किन चीजों का भोग शिवजी को लगाना चाहिए.

महाशिवरात्रि पर भोलेनाथ को लगाएं इन चीजों का भोग (MahaShivratri Bhog)

हलवा

महाशिवरात्रि के दिन भोलेनाथ को हलवे का भोग लगाएं. माना जाता है कि हलवा शिवजी को खास तौर से पसंद है. आप कुट्टू या सिंघाड़े के आटे का हलवा बनाएं या चाहे तो सूजी का हलवा बनाकर भी भोग लगा सकते हैं. अच्छा होगा कि हलवे के लिए आप शुद्ध घी का इस्तेमाल करें.

ठंडाई

इस दिन शिवजी को ठंडाई में भांग मिलाकर भोग लगाएं. आप दूध के साथ ठंडाई बनाएं और उसमें भांग मिलाकर शिवजी को इसका भोग लगाएं. सभी जानते हैं कि भांग शिवजी का पसंदीदा पेय है.

Advertisement

ये भी पढ़ें: सोने से पहले या सुबह खाली पेट गर्म पानी और दूध में मिलाकर पी लें ये एक चीज, पेट झट से होगा साफ, कब्ज से मिलेगा छुटकारा

Advertisement

लस्सी

ठंडाई की तरह ही लस्सी भी भोले बाबा को पसंद आती है. दही के साथ शहद को मिलाकर आप अपने हाथों से भोले बाबा के लिए भोग तैयार करें और उन्हें अर्पित करें. लस्सी में आप शहद के साथ सौंफ भी मिला सकते हैं. 

Advertisement

मालपुआ

भोले बाबा के पूजा में मीठे का भोग लगाने के लिए मालपुआ परफेक्ट है. अपनी पूजा की थाली में भोग के रूप में मालपुआ रखें. इसे आप आटे के साथ घी और दूध मिक्स करके बनाएं.

Advertisement

आलू का हलवा

सूजी के हलवे के अलावा आप शिवजी को आलू के हलवे का भोग भी लगा सकते हैं. आलू को उबालकर इसमें चीनी और दूध मिलाकर इस हलवे को तैयार करें और ऊपर से मेवे डालें.

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Lucknow Breaking: बैंक से 30 लॉकरों को उड़ाने वाले गैंग के साथ एनकाउंटर | UP News