बचे हुए चावल से झटपट ऐसे बनाएं साउथ की ये स्वादिष्ट रेसिपी

Onion Rice Recipe: बचे हुए चावल के साथ बनाएं साउथ की ये स्वादिष्ट डिश. कुछ ही समय में बनकर हो जाती है तैयार.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Leftover Rice Recipe: अनियन राइस रेसिपी कैसे बनाएं.

Onion Rice Recipe In Hindi: हर रोज एक जैसा खाना उबाऊ लगने लगता है. ऐसे में हम सबसे आसान तरीकों में से एक रेस्तरां से ऑर्डर करते हैं, लेकिन यह अक्सर हमारी जेब पर भारी पड़ता है, और स्वास्थ्य पर भी. अगर आप घर पर क्विक और आसान रेसिपी (Quick And Easy Recipe) तलाश रहे हैं तो आप इस डिश को केवल 15 मिनट में बना सकते हैं. इसे प्याज चावल (Onion Rice) कहा जाता है. ये रेसिपी साउथ इंडिया में काफी पॉपुलर है. तमिल में वेंगाया प्याज को कहा जाता है और सदाम का मतलब चावल होता है. गर आपके घर में चावल बच गए हैं (Leftover Rice) तो आप बचे चावल से इस रेसिपी को बना सकते हैं. तो चलिए बिना किसी देरी के रेसिपी पर चलते हैं.

ये भी पढ़ें- डायबिटीज को कंट्रोल करने में मददगार है अंजीर, ऐसे करें डाइट में शामिल

कैसे बनाएं अनियन राइस- (How To Make Onion Rice Recipe)

अनियन राइस बनाने के लिए सबसे पहले एक पैन में 1-2 चम्मच तेल गर्म करें और चना दाल और मूंगफली को भूनें. उन्हें अलग रख दें.

अब बाकी का तेल डालें और उसमें लाल मिर्च, सरसों और करी पत्ता डालें. तब तक भूनें जब तक कि बीज न फट जाए. सुनिश्चित करें कि आप करी पत्ते को न जलाएं.

Advertisement

कटे हुए प्याज़ को कढाई में डालकर अच्छी तरह से तब तक फ्राई करें जब तक यह रंग न छोड़े.

इसमें नमक, हल्दी पाउडर और चावल डालें और सब कुछ अच्छी तरह से मिलाएं.

अब इसमें पोड़ी मसाला, चना दाल और मूंगफली डालें और चावल को 2-4 मिनट तक भूनें. आप चाहें तो कुछ नीबू का रस मिला सकते हैं.

Advertisement

एक जल्दी और आसान साउथ इंडियन स्टाइल अनियन राइस या वेंगया सदाम तैयार है.

आप इसका आनंद नारियल की चटनी के साथ ले सकते हैं.  

Health Benefits of Bananas: एक दिन में कितने केले खाने चाहिए? केला खाने के फायदे

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Advertisement
Featured Video Of The Day
Rajasthan News: Jaipur के Amer में हाथियों की सवारी महंगी हो सकती है | Metro Nation @10