How To Clean Your Fridge: गर्मियों के मौसम में एक चीज जो हर किसी के इस्तेमाल में आती है वो ही फ्रिज. खाने को फ्रेश बनाए रखने से लेकर ठंडा पानी पीने तक यह कई चीजों के काम आता है. आज के समय में इसके बिना किसी काम को करने की कल्पना करना ही मुश्किल सा लग सकता है. इसलिए जरूरी है कि हम इसका ख्याल भी उसी तरह से रखें. जिसमें सबसे अहम है उसका रख रखाव.
हम फ्रिज को अंदर से तो साफ करते हैं लेकिन बाहर इस पर सिर्फ एक कपड़ा मारकर छोड़ देते हैं. जिस वजह से धीरे-धीरे इसके बाहर गंदगी इस तरह से चिपक जाती है कि इसको साफ करना मुश्किल हो जाता है. जिस वजह से ये बाहर से बहुत गंदा लगता है. अमूमन लोग इस बात पर ध्यान नही देतें हैं. जिस वजह से कुछ समय बाद ही फ्रिज पुराना और गंदा लगने लगता है. अगर कोई बाहरी व्यक्ति आपके फ्रिज को देखता है तो अजीब सा मुंह बना सकता है और आपको अनहाइजेनिक भी समझ सकता है. भले ही आपने फ्रिज को अंदर से कितना भी साफ रखा हो. तो आज हम आपको बताएंगे कुछ ट्रिक्स जिनकी मदद से आप अपने फ्रिज को बाहर से साफ करके बिल्कुल नए जैसा बना सकते हैं.
पहली बार किचन में कर रहे हैं काम तो अपनाएं शेफ पंकज भदौरिया के Kitchen Tips, आसान हो जाएगी लाइफ
इसको साफ करने के लिए आपको अपने किचन में मौजूद कुछ चीजों का ही इस्तेमाल करना है. इसके लिए आप एक बर्तन में गर्म पानी लें उसमें 2 चम्मच बेकिंग पाउडर और नींबू को डालकर मिक्स कर दें. अब इस घोल को फ्रिज के बाहर अच्छे से लगा दें या फिर स्प्रे कर दें. थोड़ी देर के लिए इसे ऐसे ही छोड़ दें फिर एक गीले कपड़े की मदद से फ्रिज को साफ करें और बाद में सूखे कपड़े से पोछ दें. आपका फ्रिज फिर से चमकने लगेगा.