Kesar Doodh Recipe: सर्दियों में सेहतमंद रहने के लिए ऐसे बनाएं केसर दूध, यहां देखें रेसिपी

Kesar Doodh For Winter: चलिए मान लेते हैं, बड़े होने के दौरान हम सभी का दूध के साथ खट्टा-मीठा रिश्ता रहा है. जहां कुछ ने इसे सेकंडों में आसानी से पी लिया, वहीं अन्य इसे एक घूंट लेने के लिए भी स्ट्रगल करते थे.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Kesar Doodh Recipe: प्रतिरोधक क्षमता के लिए केसर दूध.

Kesar Doodh For Winter: चलिए मान लेते हैं, बड़े होने के दौरान हम सभी का दूध के साथ खट्टा-मीठा रिश्ता रहा है. जहां कुछ ने इसे सेकंडों में आसानी से पी लिया, वहीं अन्य इसे एक घूंट लेने के लिए भी स्ट्रगल करते थे. इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि दूध के साथ हमारा रिश्ता क्या था, जैसे-जैसे हम बड़े हुए, हमें एहसास हुआ कि दूध को अपनी डेली डाइट में शामिल करना कितना महत्वपूर्ण है. दूध कैल्शियम और फॉस्फोरस का एक परफेक्ट सोर्स है और लंबे समय से हेल्दी बोंस की ग्रोथ से जुड़ा हुआ है. इसमें प्रोबायोटिक बैक्टीरिया भी होता है, जो संक्रमण से लड़ने के लिए हमारी इम्यूनिटी को मजबूत करने में मदद करता है. और जैसा कि विंटर नाइट यहां हैं, हर रोज एक बड़ा गिलास दूध पीने से सर्दी और खांसी को दूर रखने में मदद मिल सकती है. आज हम आपके लिए घर पर बनाने के लिए एक स्वादिष्ट केसर दूध रेसिपी लेकर आए हैं.

केसर एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर एक पावरफुल मसाला है. यह पोटैशियम से भरपूर होता है और मेमोरी सीखने की क्षमता में सुधार करने में मदद कर सकता है. डीके पब्लिशिंग की पुस्तक 'हीलिंग फूड्स' के अनुसार, केसर क्रोसिन, सेफ्रानल और पिक्रोक्रोसिन जैसे एंटीऑक्सिडेंट का एक पावरफुल सोर्स है और केसर में पाए जाने वाले एक्टिव कम्पाउंट क्रोसेटिन को कोलेस्ट्रॉल के लेवल को कम करने में अपनी भूमिका के लिए जाना जाता है. ब्लड और हार्ट संबंधी बीमारियों को काफी हद तक कम किया जा सकता है. तो, दूध और केसर दोनों के बेहतरीन फायदों के साथ, चीजों को मसाला देने का समय आ गया है और इस स्वादिष्ट केसर दूध को अपने विंटर डाइट का हिस्सा बनाएं. नीचे दी गई रेसिपी देखेंः  

Dahi Mathri Chaat: घर पर है मठरी, दही, और मुरमुरे तो ऐसे बनाएं दही मठरी चाट, शेफ संजीव कपूर की ये रेसिपी है कमाल

Advertisement

कैसे बनाएं केसर दूध- How To Make Kesar Doodh Recipe:

सबसे पहले एक पैन में दूध डालकर उबाल लें. धीमी आंच पर उबाल लें, जब तक यह गाढ़ा न हो जाए (लगभग 1/3 कम से कम वाष्पित हो जाना चाहिए).  चीनी, केसर और इलायची पाउडर डालें.  चीनी घुलने तक चलाएं और लगभग 5 मिनट तक पकाएं.  हरी इलायची, पिस्ते और बादाम से गार्निश कर गरमागरम सर्व करें. 

Advertisement

Tomato Bonda Cup Chaat: चटपटी चाट खाने का कर रहा है मन तो घर पर पंकज भदौरिया की बोंडा कप चाट की इस रेसिपी को करें ट्राई

Advertisement

केसर दूध की पूरी रेसिपी के लिए, यहां क्लिक करें.

इस सर्दी के मौसम में अपनी सर्दी और खांसी को कम करने के लिए इस रेसिपी को ट्राई करे और नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में अपना एक्सपीरिएंस हमारे साथ साझा करें. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maharashtra Elections: मुंबई में 20% मुस्लिम आबादी, Uddhav गुट ने सिर्फ 1 मुस्लिम उम्मीदवार को उतारा