Karwa Chauth 2023: करवा चौथ पर मेहंदी का रंग गाढ़ा करने के लिए क्या करें और क्या नहीं करें, यहां जानें सब...

Dark Mehendi Tips: करवा चौथ के दिन महिलाएं सजती-संवरती हैं. एक दिन पहले ही मेहंदी से अपने हाथों की खूबसूरती को बढ़ाती हैं.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
Dark Mehendi Tips: मेहंदी सुहाग की निशानी भी है.

Mehndi for Karwa Chauth: करवा चौथ आने वाला है और मार्केट से लेकर घरों में इसकी अभी से काफी तैयारी देखने को मिल रही है. करवा चौथ के दिन सुहागिन महिलाएं (Married Women) सजती संवरती हैं, सोलह श्रृंगार करती हैं और अपने पति की लंबी उम्र के लिए दिन भर निर्जला व्रत Karwa Chauth Vrat) रखती हैं. शाम को चॉद देखने के बाद ही अपने व्रत को खोलती हैं. करवा चौथ से पहले हर सुहागिन के हाथों में आपको मेहंदी रची हुई नजर आएगी. अगर आप भी इस करवा चौथ अपने हांथों की मेहंदी के रंग को गाढ़ा (Dark Mehndi Color) करना चाहते हैं तो यहां जानें क्या करें और क्या नहीं.

मेहंदी के रंग को गाढ़ा करने के लिए क्या करें.- Mehndi Ka Rang Dark Karne Ke Liye Kya Kare: 

1. लौंग-

मेहंदी के रंग को गाढ़ा करने के लिए आपको बस तीन से चार लौंग लेकर उसे तवे पर गरम करना है और जब भाप निकलने लगे तो उसी भाप से मेहंदी की सिंकाई करें. 

ये भी पढ़ें- Karva Chauth 2023: सरगी की थाली में जरूर शामिल होने चाहिए ये 6 फूड आइटम्स

2. बाम-

बाम आपके हाथों की मेहंदी का रंग भी गहरा कर सकता है. आप मेहंदी सूखने के बाद इसमें विक्स या बाम लगा सकती है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- Karwa Chauth 2023: कब है करवा चौथ, रात के खाने में अपनी थाली में जरूर शामिल करें ये चीजें

Advertisement

3. नींबू चीनी-

मेहंदी को देर तक रखने  के लिए आप नींबू और चीनी के घोल को मेहंदी के ऊपर लगा सकते हैं. इससे मेहंदी जल्दी नहीं छूटेगी.

Advertisement

मेहंदी के रंग को गाढ़ा करने के लिए क्या नहीं करें- Mehndi Ka Rang Dark Karne Ke Liye Kya Nhi Kare: 

1. साबुन-

मेहंदी हटाने के बाद आप अपने हाथ को साबुन से ना धोएं. ऐसा करने से मेहंदी का रंग गाढ़ा नहीं होगा.

Advertisement

2. ब्लो ड्रायर-

कई लोग मेहंदी को जल्दी सूखाने के लिए ब्लो ड्रायर का इस्तेमाल करते हैं. इससे मेहंदी के रंग में फर्क पड़ सकता है. इसलिए ऐसा करने से बचें.

3. पानी ना डालें-

मेहंदी निकलने के बाद कोशिश करें, कि मेहंदी में कम से कम 6 घंटे पानी ना पड़े. 

Brain Stroke: Risk Factors, Signs, Prevention | लकवा/स्‍ट्रोक: किसे है खतरा, लक्षण और बचाव के उपाय, Watch Video-

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Maharashtra के Sangli पहुंचा Election Carnival, जनता की मांग, भ्रष्टाचार खत्म करने की गारंटी दें