कार्तिक आर्यन को बेहद पसंद आया बिहार का फेमस लिट्टी-चोखा, यहां देखिए सबूत

कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भुलैया 31 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
कार्तिक आर्यन को लिट्टी चोखा बहुत पसंद आया.

कार्तिक आर्यन अपनी लेटेस्ट रिलीज्ड फिल्म भूल भुलैया 3 की सक्सेस को एंजॉय कर रहे हैं. जबकि फैंस सिनेमाघरों में फिल्म को प्यार दे रहे हैं, बता दें कि वो अपनी फिल्म का प्रमोशन जोरों-शोरों से कर रहे हैं. अपने प्रमोशन के चलते वो हाल ही में बिहार पहुंचे और जब आप बिहार में हों तो क्या आप लिट्टी चोखा मिस कर सकते हैं? हम सभी जानते हैं कि उत्तर नहीं है. इस बिहारी डिश में आटे के अंदर सत्तू का टेस्टी मिश्रण भरा जाता है. जिन्हें चोखा, मसली हुई सब्जी के साथ परोसा जाता है. हाल ही में एक इंस्टाग्राम पोस्ट में, कार्तिक ने इस टेस्टी खाने का एक्सपीरियंस शेयर किया. कार्तिक को उनके फैंस ने घेर रखा था. उन्हें सड़क किनारे एक स्टॉल पर लिट्टी चोखा का स्वाद चखते हुए देखा गया, जिसमें पकवान को पेपर प्लेट पर सर्व किया गया था. साइड नोट में लिखा है, “लिट्टी चोखा लल्लन टॉप लागेला. रूह बाबा पहली बार बिहार में. भूल भुलैया 3 थिएटर में सफलतापूर्वक चलत बा.”

इससे पहले, बनारस में फिल्म का प्रमोशन करते समय, कार्तिक आर्यन लोकल फूड का स्वाद चखने से खुद को रोक नहीं पाए. पापराज़ी ने इंस्टाग्राम पर  एक वीडियो शेयर किया जिसमें एक्टर को स्ट्रीट चाट कॉर्नर पर स्नैक्स खरीदते और फेमस चाट के मजे लेते देखा गया है. उनकी फूड जर्नी में पहला आइटम टिक्की चाट था, जिसमें स्वादिष्ट छोले करी और दही के साथ कुरकुरी टिक्की शामिल थी. इसके ऊपर तीखी इमली और पुदीने की चटनी, कुरकुरे सेव, मसाला और फ्रेश धनिया डाला गया था. इसके बाद कार्तिक ने पारंपरिक कुल्हड़ (मिट्टी के कप) में परोसी जाने वाली पहलवान लस्सी की फेमस लस्सी का स्वाद लिया.

Advertisement

आप भी रोज सुबह उठकर पीते हैं गरम पानी तो जान लें स्किन को कैसे पहुंचा सकता है नुकसान, जानें पीने का सही तरीका

Advertisement

इससे पहले, कार्तिक आर्यन को अपनी भूल भुलैया 3 की को-स्टार, माधुरी दीक्षित के साथ कुछ स्ट्रीट फूड के मजे लेते हुए देखा गया था. ऐसा लग रहा था कि दोनों ने दिन के लिए अपने डाइट प्लान को साइड रख दिया है. अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किए गए एक वीडियो में, उन्होंने फैंस को उस महाराष्ट्रीयन स्नैक की एक झलक दिखाई जिसे वो मजे से खा रहे थे. कोई अंदाजा लगा सकते हैं कि ये क्या था? यह वड़ा पाव था. तले हुए बटाटा वड़ा को मसालेदार-खट्टी चटनी और नींबू के  साथ परोसा गया, सभी को नरम पाव के बीच सैंडविच किया गया. वड़ा पाव और अपने को-स्टार के साथ पोज देते हुए माधुरी ने चंचलता से कहा, "ये दिवाली भूल भुलैया वाली."

Advertisement

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Advertisement
Featured Video Of The Day
Child Marriage Free India: बाल विवाह को को लेकर बातचीत और बहस जरूरी: Gul Panag