रात को अचानक से कान में होने लगे तेज दर्द तो किचन में मौजूद इस तेल को लगा लें, कुछ ही देर में मिलेगा आराम

कान में दर्द का होना बहुत असहनीय होता है. अक्सर ये दर्द रात को सोने के समय होने लगता है. कान में दर्द होने के कई कारण हो सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
सरसों का तेल कान के दर्द को दूर करने में मदद कर सकता है.

Ear Pain: कान में दर्द का होना बहुत असहनीय होता है. अक्सर ये दर्द रात को सोने के समय होने लगता है. कान में दर्द होने के कई कारण हो सकते हैं. जैसे कान में पानी चले जाना, कान की सही से साफ-सफाई ना करने की वजह से भी दर्द से लोग परेशान हो सकते हैं. वहीं कुछ लोग कान साफ करने या खुजलाने के लिए माचिस की तीली या पिन का इस्तेमाल करते हैं. जिस वजह से कान में चोट लगने या कीड़ा चले जाने से भी दर्द हो सकता है. बता दें कि कान में होने वाले दर्द को कम करने के लिए आप कुछ घरेलू नुस्खों को आजमा सकते हैं. इसके लिए आपके किचन में मौजूद चीजें ही आपके बेहद काम आ सकती है.

ये भी पढ़ें: सुबह खाली पेट उठकर पी लीजिए इस हरे मसाले का पानी, सालों से लगा चश्मा जाएगा उतर, बाज जैसी तेज होगी नजर

कान में दर्द होने पर अपनाएं ये घरेलू नुस्खे

  • आपके किचन में पाया जाने वाला लहसुन कान के दर्द को दूर करने में मदद कर सकता है. इसके लिए एक चम्मच तिल का तेल लें. अब इसमें लहसुन की कली को डालकर हल्का गर्म करें. जिस कान में दर्द हो रहा है, उसमें इस तेल की 3-4 बूंदें डालें और कान में रूई लगाकर सो जाएं. कुछ ही देर में आपको असर दिखना शुरू हो जाएगा.
  • मुलेठी पाउडर का इस्तेमाल भी कान के दर्द को दूर करने में मदद करर सकता है. इसके लिए मुलेठी पाउडर को देसी घी में मिला कर इसे हल्का गर्म करें. जिस कान में दर्द है, उस कान के पास इसे लगाकर छोड़ दें. 
  • अजवाइन और सरसों के तेल का इस्तेमाल भी कान के दर्द को दूर करने में मदद कर सकता है. इसके लिए अजवाइन के तेल में सरसों के तेल को मिलाकर हल्का सा गर्म कर लें. अब इसे कान में डालें. अजवाइन का तेल आधा चम्मच तो सरसों का तेल दो छोटे चम्मच ले सकते हैं.
  • अदरक के रस का इस्तेमाल भी कान के दर्द को कम करने में मदद कर सकता है. इसके लिए इस रस को गुनगुना करके अपने कान में डालें. आपको दर्द से राहत मिल सकती है.

How to Stop Nail Biting in Hindi | नाखून चबाने के नुकसान, इस आदत को कैसे छोड़ें

<

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Advertisement
Featured Video Of The Day
UP News: बेहतरीन English Speaking Skills पर फिर भी कोई Job नहीं, Homeless की तरह रहने पर मजबूर का दर्द