बिरयानी देखकर फराह खान ने सबको किया इग्नोर, उनका खाना देखकर आपके मुंह में भी आ जाएगा पानी

झलक दिखला जा के सेट पर मलाइका, फराह खान और अरशद वारसी कर रहे हैं जमकर मस्ती, टेस्टी खाने को देख फरहा ने किया सबको इग्नोर और खाया अपना फेवरेट खाना. उनका ये फूड वीडियो देखकर आपके मुंह में भी आ जाएगा पानी.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
खाना देखकर फराह ने भूला सबको, फिर देखें क्या हुआ.

दोस्तों के साथ मस्ती करना किसे नहीं पसंद होता है. बता दें कि अपने दोस्तों के साथ मस्ती करना सिर्फ बच्चों को नही बल्कि बड़ों को भी पसंद होता है. बता दें हमारे बी टाउन के सेलेब्स भी इससे पीछे नही है. बात करें स्कूल टाइम की तो हम सभी अपना लंच का डिब्बा एक साथ खोलते थे और सभी एक-दूसरे के लंच बॉक्स से अपनी पसंदीदा चीजों को खाने लग जाते थे. दोस्तों के साथ वो लंच टाइम हम कभी भी नहीं भूल सकते हैं. आज हम आपको आपके फेवरेट सेलेब्स का फूड लव जिसे सब मिलकर एंजॉय कर रहे हैं. हम बात कर रहे हैं फराह खान, मलाइका अरोड़ा और अरशद वारसी की झलक दिखला जा के शूट के दौरान ये तीनों ही टेस्टी खाने के मजे ले रहे हैं.

ये भी पढ़ें: मलाइका अरोड़ा अपने दिन की शुरूआत करती हैं इस मॉर्निंग डिटॉक्स ड्रिंक के साथ, जानिए क्या है उनकी फिटनेस का राज

हम सभी जानते हैं कि मलाइका अरोड़ा और फराह खान दोनों ही फूड लवर हैं. टेस्टी खाने को देखकर वो खुद को रोक नहीं पाती हैं. दरअसल फरहा खान ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वीडियो की शुरूआत होती है फरहा के साथ. खाने की टेबल पर फरहा एक डिब्बा खोलती हैं जिसमें वो कहती दिख रही हैं कि झलक के शूट पर उनके घर से आया है आलू, वड़ी, फ्राई बैंगन और इसके बाद वो कहती हैं कि मेन शेफ ऑफ द डे अरशद वारसी क्या लाए हो आप? तब अरशद एक बड़ा सा बॉक्स खोलते हैं जिसमें बेहद लजीज बिरयानी दिख रही है. बिरयानी देखते ही फराह तुरंत जाती हैं और प्लेट पर खुद के लिए बिरयानी निकालने लगती हैं. तभी पीछे से मलाइका कहती हैं कि फरहा आप क्या कर रहे हो, क्या आपको पहले किसी और से पूछना नहीं चाहिए. लेकिन फराह किसी की नहीं सुनती और अपने लिए खाना निकाल लेती हैं.

Advertisement

यहां देखें वीडियो 

Advertisement

How to Stop Nail Biting in Hindi | नाखून चबाने के नुकसान, इस आदत को कैसे छोड़ें

<

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi-NCR में 2 दिन बाद कम हुआ कोहरा, HMPV Virus पर सरकार की पैनी नजर | Top 10 National