Cumin Powder For Weight Loss: परफेक्ट बॉडी शेप पाने के लिए ऐसे इस्तेमाल करें जीरा पाउडर, तेजी से घटेगा वजन

How To Take Cumin Powder For Weight Loss: जीरा एक ऐसा मसाला है जिसका इस्तेमाल लगभग हर दिन हर घर में तड़के लिए किया जाता है. जीरा को पोषक तत्वों से भरपूर माना जाता है. आपको बता दें कि जीरा को डाइट में शामिल कर शरीर को कई लाभ मिल सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
Jeera Powder For Weight Loss: भारतीय घरों में जीरे का उपयोग खाने में तड़का लगाने के लिए किया जाता है.

How To Take Cumin Powder For Weight Loss: जीरा एक ऐसा मसाला है जिसका इस्तेमाल लगभग हर दिन हर घर में तड़के लिए किया जाता है. जीरा को पोषक तत्वों से भरपूर माना जाता है. आपको बता दें कि जीरा को डाइट में शामिल कर शरीर को कई लाभ मिल सकते हैं. क्योंकि इसमें आयरन, कैल्शियम, विटामिन सी और विटामिन बी6 पाया जाता है. जीरा पानी के सेवन से पाचन को बेहतर रखने में मदद मिल सकती है. जीरे में फाइबर काफी अधिक मात्रा में पाया जाता है, जो खाने को पचाने में मदद करता है. इतना ही इसके सेवन से वजन को भी कंट्रोल करने में मदद मिल सकती है. तो चलिए बिना देर किए हुए जानते हैं जीरा पाउडर से कैसे वजन घटाएं.

वजन घटाने के लिए जीरा पाउडर को कैसे इस्तेमाल करें- (How To Consume Cumin Powder For Weight Loss In Hindi)

1. मील के साथ-

वजन को कम करने के लिए आप अपनी डाइट में जीरा पाउडर को खाने के साथ शामिल कर सकते हैं. आप जीरा पाउडर को दाल, सब्जी या चावल आदि में मिक्स करके सेवन कर सकते हैं. 

High Protein Foods आपका वजन कब और कैसे बढ़ाते हैं? जानिए किन गलतियों को करने से बचना चाहिए

Advertisement

2. पानी के साथ-

मोटापा कम करने के लिए जीरा पानी का सेवन सबसे अधिक कारगर माना जाता है. एक गिलास पानी में रात को 1 चम्मच जीरा पाउडर मिला लें. इस जीरा पाउडर से बने पानी को सुबह खाली पेट पिएं इससे तेजी से वजन को कम कर सकते हैं. 

Advertisement

Winter Special Drinks: सर्दियों में शरीर को गर्म रखने और ठंड से बचने के लिए इन ड्रिंक्स का करें सेवन

Advertisement

3. रात के समय-

अगर आप वजन को कम करना चाहते हैं तो आप अपने रात के खाने को लाइट रखें. इसके अलावा आप रात के समय एक गिलास गर्म पानी में जीरा पाउडर डालकर पी सकते हैं. इससे वजन को कम करने के साथ पाचन को भी बेहतर रखने में मदद मिल सकती है.

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
China HMPV Virus News: अस्पतालों में भीड़ और अफरा तफरी, श्मशान भी फुल...चीन में काल बना HMPV वायरस