Viral Tweet में यूजर ने की Vande Bharat Express के खाने की शिकायत, रेलवे का आया ऐसा जवाब, हो जाएंगे हैरान...

IRCTC Food Complaints Continue: टॉप क्लास की बैठने और अन्य सुविधाओं के साथ, अच्छी क्वालिटी वाला फूड इन प्रीमियम ट्रेनों की यूएसपी में से एक माना जाता था. हालांकि, ऐसा लगता है कि ट्रेनों में फूड की परेशानी, यहां तक ​​कि महंगे वीबीई, एक वास्तविक संभावना बनी हुई है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
IRCTC Food Complaints Continue: ट्विटर यूजर्स ने वीबीई में बेहतर सफाई और प्राइवेसी के लिए अन्य सुझाव भी दिए.

IRCTC Food Complaints Continue: इंडिया में ट्रेन फूड ने हमेशा लोगों को दो भागो में बांटा है. कुछ ऐसे हैं जो इसकी तारिफ करते नहीं थकते तो वहीं अन्य इससे दूर रहते हैं. भारतीय रेलवे द्वारा वंदे भारत एक्सप्रेस (वीबीई ) (Mumbai-Shirdi VBE) की नई लॉन्च की गई रेंज का उद्देश्य बाद वाले कैंप पर जीत हासिल करना था. टॉप क्लास की बैठने और अन्य सुविधाओं के साथ, अच्छी क्वालिटी वाला फूड इन प्रीमियम ट्रेनों की यूएसपी में से एक माना जाता था. हालांकि, ऐसा लगता है कि ट्रेनों में फूड की परेशानी, यहां तक ​​कि महंगे वीबीई, एक वास्तविक संभावना बनी हुई है.

Viral Video: बच्ची का रो-रोकर हुआ बुरा हाल, फिर जो हुआ वो देखकर आप भी कहेंगे 'How Cute',फूडी जरूर देखें...

10 फरवरी को मुंबई-शिर्डी वीबीई के लॉन्च के दो दिन बाद, ट्विटर यूजर वीरेश नारकर (@vireshnarkar) ने इस "शानदार" ट्रेन में अपने एक्सपीरिएंस का खुलासा किया. एक पोस्ट में, उन्होंने रेलवे अधिकारियों को टैग किया और "डस्ट भरे कॉर्नफ्लेक्स" सर्व करने के लिए उनकी आलोचना की. कमेंट में, उन्होंने एक पॉसिबल रिजन दिया. "डियर टीम, मुझे लगता है कि बाहर धुआं था और धुएं के छोटे कण एसी वेंट्स से अंदर आए और दूध पर जमा हो गए. कृपया दूध और कॉर्नफ्लेक्स के ऑप्शन प्रदान करें.''

Advertisement

ओरिजिनल ट्वीट यहां पढ़ें: 

Advertisement

Kareena Kapoor Khan ने इंस्टग्राम पर पापा रणधीर कपूर को किया Birthday Wish, जासूस बन गई जनता, निकाल ली अंदर की ये खबर...

Advertisement

ट्विटर यूजर्स ने वीबीई में बेहतर सफाई और प्राइवेसी के लिए अन्य सुझाव भी दिए. अन्य यूजर्स ने कमेंट किया कि उन्हें उसी यात्रा पर समान अनुभव कैसे हुए. भारतीय रेलवे ने एक घंटे के भीतर नारकर की शिकायत पर ध्यान दिया. और उन्हें जवाब देते हुए लिखा - 

Advertisement

ओरिजिनल ट्वीट को अब तक 9 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. 12 फरवरी को, आइआरसीटीसी के फूड के बारे में शिकायत करने वाला एक और ट्वीट वायरल हो गया था, जिसमे टेस्ट और क्वालिटी को लेकर चिंता बढ़ गई थी.

Featured Video Of The Day
Bihar: Purnia में झोलाछाप डॉक्टर ने महिला से की रेप की कोशिश, विरोध करने पर किया हमला