International Beer Day पर जानें इस दिन को सेलिब्रेट करने का उद्देश्य और बीयर की कुछ खास वैराइटी

International Beer Day 2024: बीयर डे को सेलिब्रेट करने का उद्देश्य लोगो को इसके बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी देना है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
International Beer Day 2024: हर साल अगस्त के पहले शुक्रवार को बीयर डे मनाया जाता है.

International Beer Day 2024 In Hindi: हर साल अगस्त के पहले शुक्रवार को बीयर डे मनाया जाता है. बीयर डे को सेलिब्रेट करने का उद्देश्य लोगो को इसके बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी देना, इसके फायदे और नुकसान से रूबरू करना है. बहुत से लोग पार्टी, सेलिब्रेशन में अपने फ्रेंड के साथ चाय, कॉफी पीना पसंद करते हैं तो बहुत से लोग बीयर. इस दिन को बीयर पीने वाले बड़ी धूम-धाम से मनाते हैं. कई शहरों में इस दिन इवेंट्स आर्गेनाइज किए जाते हैं. आपको बता दें कि बीयर डे की शुरूआत अमेरिका के कैलिफोर्निया में सांताक्रूज में एक लोकल इवेंट से हुई थी. पहले यह इवेंट लोकल लेवल पर ही मनाया जाता था. लेकिन धीरे-धीरे उसकी पहचान बढ़ती गई और यह इंटरनेशनल इवेंट बन गया.

बीयर के 3 प्रकार जिनके बारे में आपको जानना चाहिए- 3 Different Types Of Beer You Should Know About:

1. लेगर-

लेगर एक जर्मन शब्द है. ये बीयर फ्लेवर के लिए जाना जाता है, लेगर को ठंडे तापमान पर फर्मेंट किया जाता है और इसमें पिल्सनर्स, हेल्स और मार्ज़ेन जैसे प्रकार शामिल होते हैं.

ये भी पढ़ें- रात में पानी में भिगो दें चिया सीड्स और सुबह खाली पेट कर लें सेवन, मिलेंगे हैरान करने वाले फायदे

Advertisement

Photo Credit: iStock

2. एले-

एले एक प्रकार की बीयर है. गर्म तापमान पर फर्मेंट कर इस बीयर को बनाया जाता है. इस श्रेणी में, आपको पेल एले, इंडिया पेल एले (आईपीए), और स्टाउट जैसी स्टाइल मिलेंगी. 

Advertisement

3. व्हीट बियर-

जौ के अलावा गेहूं के एक महत्वपूर्ण मेजरमेंट के साथ बनाया गया, गेहूं बियर लाइट फ्लेवर के लिए जाना जाता है. 

Advertisement

Monsoon में बीमारियों के संक्रमण से कैसे रहें सुरक्षित, बता रहे हैं हेल्थ एक्सपर्ट्स

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Advertisement
Featured Video Of The Day
PM Modi Kuwait Visit: 10 साल, 20 देशों से सम्मान, PM मोदी ने रचा नया इतिहास