ऐड में चिकन बर्गर खाती दिखीं 'वेजिटेरियन' Rashmika Mandana, सोशल मीडिया पर हो गईं ट्रोल, लोगों ने कहा बेवकूफ बनाना बंद करो...

Actress Rashmika Mandanna: रश्मिका ने एक मशहूर बर्गर ब्रांड के लिए ऐड किया और वह इसमें एक चीज़ी चिकन बर्गर का प्रचार करती दिखीं. ऐड काफी खूबसूरत भी नजर आ रहा है, जिसमें रश्मिका खूब मजे लेकर इत्मीनान से बर्गर का मजा ले रही हैं. चिकन बर्गर का ऐड रश्मिका मंदाना के साथ-साथ फास्ट फूड ब्रांड के आधिकारिक हैंडल पर शेयर किया गया था.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins

Indian Actress Rashmika Mandanna: आजकल सेलिब्रिटीज और फिल्मों के स्टार्स को उनके ऐड फिल्म्स के लिए भी ट्रोल होना पड़ रहा है. यानी सेलिब्रिटीज कौन से प्रोडक्ट का ऐड कर रहा है, इसके लिए भी उन्हें आलोचनाएं झेलनी पड़ रही हैं. सोशल मीडिया पर अक्सर स्टार्स को उनके कपड़ों, चाल और बिहेवियर के लिए तो ट्रोल किया ही जाता रहा है अब तो वो किस ब्रांड को प्रमोट कर रहे हैं और कौन से प्रोडक्ट का विज्ञापन कर रहे हैं, इस पर भी लोग ध्यान देते हैं. फिल्म पुष्पा (Pushpa) के बाद नेशनल क्रश बन चुकीं एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandana) के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ.

रश्मिका ने शेयर किया ऐड का वीडियो

हाल ही में रश्मिका ने एक मशहूर बर्गर ब्रांड के लिए ऐड किया और वह इसमें एक चीज़ी चिकन बर्गर का प्रचार करती दिखीं. ऐड काफी खूबसूरत भी नजर आ रहा है, जिसमें रश्मिका खूब मजे लेकर इत्मीनान से बर्गर का मजा ले रही हैं. चिकन बर्गर का ऐड रश्मिका मंदाना के साथ-साथ फास्ट फूड ब्रांड के आधिकारिक हैंडल पर शेयर किया गया था.

एक नजर इस वीड‍ियो ऐड पर -   

सोशल मीडिया पर बंटे लोग

सोशल मीडिया यूजर्स ने तुरंत इस ओर इशारा किया कि रश्मिका ने कई इंटव्यूज में बताया है कि वह वेजिटेरियन हैं. वह एक वेगन ब्यूटी ब्रांड की ब्रांड एंबेसडर और निवेशक भी हैं. ऐसे में फैंस को रश्मिका का चिकन बर्गन वाला ऐड रास नहीं आ रहा है और सोशल मीडिया पर लोग उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं.

कुछ फैंस को रश्मिका के एक इंटरव्यू के दौरान कही वो बात याद आ गई, जिसमें उन्होंने बताया था कि वह वेजिटेरियन हैं.

Advertisement


एक यूजर ने लिखा, ‘वाह वेजिटेरियन रश्मिका मंदाना मजे लेकर चिकन बर्गर खा रही है, सेलेब्स और उनकी हिपोक्रेसी'. वहीं कई यूजर्स रश्मिका का बचाव करते भी दिखे और कहा कि ‘वह केवल जंक फूड का ऐड कर रही हैं, उन्होंने हमें जाकर खाने के लिए नहीं कहा'.

Advertisement

इस वीडियो एड पर आपकी क्‍या राय है. हमारे साथ कमेंट बॉक्‍स में शेयर करें. 

Featured Video Of The Day
Sharda University के B.Tech Student ने किया सुसाइड: 'सॉरी, मां-पापा आपकी मदद नहीं कर पाया...'